इंदौर। एक परिवार के लोग रिश्तेदार की मौत होने पर गमी में शामिल होने के लिए गए थे। इस दौरान चोरों ने सूना मकान देख वारदात को अंजाम देते हुए नकदी और जेवरात सहित लाखों रुपए का माल उड़ा लिया।
वारदात तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने सोमवार रात बलवीर सिंह पिता रामसिंह की शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया। प्राइम पार्क कॉलोनी निवासी बलवीर के मुताबिक सारंगपुर में रहने वाली साढ़ू का निधन हो गया था। रविवार को पह पत्नी ऋतु सिंह के साथ गमी में गए थे। सोमवार सुबह पड़ोसी रवि श्रीवास्तव ने कॉल कर बताया दरवाजा खुला है। दोपहर को लौटे तो तीन अलमारियों के लॉकर टूटे हुए थे। उनमें रखे सोना और हीरे जडि़त आभूषण (चेन, अंगूठी, हार, मंगलसूत्र, बालियां, झूमके) आदि गायब थे। बलवीर सिंह के मुताबिक डेढ़ लाख रुपये नकदी भी चुरा कर ले गए है। उधर, लसूडिय़ा थाना क्षेत्र स्थित तुलसी नगर से गोविंद पुत्र लक्ष्मणसिंह के सूने घर से भी चोर बर्तन और गैस टंकी आदि ले गए। फरियादी घर पर ताला लगाकर वंदना नगर स्थित घर चले गए थे। इसी तरह चोरों ने साकार कुंज स्थित दीपक खेतान के घर से सामान चुराया है।
अधिकांश बायपास की कालोनियां निशाने पर
चोरों से बायपास की कॉलोनियों में रहने वाले रहवासी बेहद परेशान है। हर दिन चार से छह कॉलोनियों को निशाना बनाया जा रहा है। रहवासियों ने पुलिस पर भी चुस्ती का आरोप लगा पेट्रोलिंग की मांग की है। रविवार-सोमवार को भी कईं कॉलोनियों में चोरी की वारदातें हुई है।
इंदौर
गमी में गए परिवार के घर में घुसे चोर, लाखों का माल ले भागे
- 04 Aug 2021