Highlights

इंदौर

गरुद्वारा के सेवादार की दुर्घटना में मौत के मामले में ... सिख समाज ने आईजी को ज्ञापन दिया

  • 11 Nov 2021

इंदौर। रीगल चौराहे पर दीपावली की अलसुबह सिख समाज के वरिष्ठ सेवादार की मौत के मामले में तुकोगंज पुलिस अभी तक गाड़ी का पता नहीं लगा पाई। सिख समाज से जुड़े लोग एक दिन पहले रीगल स्थित कंट्रोल रूम पहुंचे थे। यहां घटनास्थल के आसपास कैमरे बंद मिले। बुधवार को सिख समाज का एक दल आईजी आफिस पहुंचा। यहां मामले में नाराजगी जताते हुए हादसा करने वाले वाहन चालक को पकड?े की बात की।
आईजी हरीनारायण चारी मिश्र से मिले सिख समाज के लोगों ने बताया कि विष्णुपुरी में रहने वाले इंद्रजीतसिंह पिता मेहताबसिंह भाटिया की दीपावली की सुबह रीगल चौराहे पर हादसे में मौत हो गई थी। यहां एक चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी। वह इमली साहिब गुरुद्वारे से पैदल अपने घर की तरफ जा रहे थे। जब वाहन की तलाश में पुलिस के साथ-साथ परिजन और समाज जनों ने रीगल चौराहे के कैमरे चेक किए तो सभी कैमरे बंद मिले जिससे समाज में आक्रोश है। समाजजनों ने आईजी के नाम ज्ञापन देकर मांग की है कि पुलिस मृतक के साथ न्याय दिलाते हुए टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान कर चालक को गिरफ्तार करे। वहीं उन कैमरो को भी चालू किया जाए जो बंद पड़े हैं, ताकि कोई भी अगर घटना होती हे आगे से तो अन्य लोगो को इससे मदद मिल सके। मौजूद अधिकारियों ने जल्द आरोपी को पकड?े के साथ कैमरे चालू करवाने का आश्वासन दिया है।