Highlights

भिण्ड

गरीबों का राशन डकारा, जरूतमंदों तक नहीं पहुंचा सरकारी गेहूं-चावल, लाखों का गबन

  • 04 Nov 2021

भिंड। जिले के जाखौली गांव में शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर भारी गड़बड़ी हुई है। यहां शासन द्वारा गरीबों को भेजा गया 356 क्विटंल गेंहू और 88 क्विंटल चावल का वितरण नहीं किया गया। यह राशन वितरण को संस्था के संचालकों द्वारा प्रशासन को कोई उचित जवाब नहीं दिया जा रहा है। इसके बाद खाद्य आपूर्ति अफसर द्वारा इस मामले में दो लोगों के खिलाफ दबोह थाना क्षेत्र में गबन का केस दर्ज करा दिया।
खाद्य आपूर्ति विभाग के कनिष्ठ अधिकारी सुनील मुदगल के मुताबिक जुलाई महीने में प्रशासन अफसरों जखौली में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान से गेंहू और चावल के वितरण में अनियमितता पकड़ी थी। प्रशासनिक अफसरों द्वारा कराई गई जांच में पाया था कि जाखौली में शासकीय उचित मूल्य की दुकान से हितग्राहियों को राशन नहीं बांटा गया। यहां से 356 क्विंटल गेंहू और 88 क्विंटल चावल का विरतण नहीं होना पाया गया। यहां गरीब वर्ग के हिस्से का करीब 7 लाख से अधिक कीमत का राशन शासकीय उचित मूल्य की दुकान के समिति प्रबंधक रामलाल रजक और शैलेंद्र उपाध्याय ने डकार गए। यहां जांच प्रतिवेदन अक्टूबर महीने में तात्कालीन कनिष्ठ अधिकारी द्वारा कलेक्टर को सौंपा था। इस मामले में प्रशासनिक अफसरों द्वारा पूरे मामले की पड़ताल की गई। इसके बाद रामलाल रजक और शैलेंद्र उपाध्याय के खिलाफ गबन की धाराओं में अपराध दर्ज कराया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।