Highlights

उज्जैन

गर्भगृह में दर्शन नहीं मिलने से मिर्ची बाबा हुए नाराज, मुख्यमंत्री को बदलने की बाबा महाकाल से की प्रार्थना

  • 09 Sep 2023

उज्जैन। कांग्रेस से जुड़े मिर्ची बाबा महाकाल मंदिर में गर्भगृह से दर्शन नहीं मिलने से नाराज होकर भगवान महाकाल के सामने जोर जोर से मुख्यमंत्री को बदलने की भगवान महाकाल से प्रार्थना करने लगे। उन्होंने बीजेपी सरकार पर संतों के खिलाफ झूठे प्रकरण में फंसाने का आरोप लगाया और कहा कि मैं सच्चे कमलनाथ को सीएम बनाने की बात करता हूँ,इसलिए मुझे रोक दिया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार में मंत्री का दर्जा प्राप्त मिर्ची बाबा शुक्रवार को महाकाल के मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे,यहाँ वो करीब 10 मिनट तक नंदी हाल में जाने का इंतजार करते रहे। इसके बाद उन्हें गर्भगृह में जाने से रोक दिया गया,जिससे वे नाराज हो गए और नंदी हॉल में महाकाल के दर्शन करते हुए जोर जोर से सीएम शिवराजसिंह को हटाने की प्रार्थना करने लगे।
महाकाल दण्डित करेंगे -मिर्ची बाबा-
मिर्ची बाबा ने कहा कलेक्टर से बात करने के बाद भी मुझे रोक दिया जाता है,मैं सच्चे कमलनाथ को सीएम बनाने की बात करता हूँ,इसलिए मुझे रोक दिया गया, कैलाश विजयवर्गीय को रोका नहीं जाता है और मुझे रोक दिया गया। महाकाल इन्हें दण्डित करेंगे।