Highlights

Health is wealth

गर्भनिरोधक गोलियां खाने से पहले जानिए

  • 26 Sep 2023

दुनिया की जनसंख्या तेज रफ्तार से बढ़ रही है। ऐसे में इसे रोकने के लिए तमाम सरकारें और कई वैश्विक संस्थाएं लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं। यही वजह है कि हर साल 26 सितंबर को 'विश्व गर्भनिरोधक दिवस' मनाया जाता है। कई रिपोर्ट्स से ये पता चलता है कि बड़ी संख्या में लोग कॉन्ट्रासेप्टिव का इस्तेमाल नहीं करते। ऐसे में अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए वह गर्भनिरोधक दवाओं का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इसे खाने से पहले हर किसी के मन में ये सवाल रहता है कि क्या कॉन्ट्रासेप्टिव दवाओं का इस्तेमाल करना सेफ होता है। ऐसे में यहां जानते हैं कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स से जुड़ी बातों के बारे में। 
क्या सेफ है कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स खाना? 
कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स दो तरह की होती हैं। एक नॉर्मल और दूसरी इमरजेंसी। ज्यादातर लोग इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बिना करते हैं, जो खतरनाक हो सकता है। इमरजेंसी पिल्स को लाइफ में एक या दो बार से ज्यादा नहीं लेना चाहिए, अगर बारा-बार इन दवाओं को लेते हैं तो इसके साइड इफेक्ट हो सकते हैं। वहीं गर्भनिरोधक दवाओं का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बगैर नहीं करना चाहिए। 
इन बदलावों पर रखें नजर
रिपोर्ट्स की मानें तो गोली लेने वाले ज्यादातर लोगों को कोई भी समस्या नहीं होगी। लेकिन किसी मामले में परेशानी हो सकती है, ऐसे में दवा खाने के बाद इन लक्षणों पर ध्यान दें। 
पसीना या सांस लेने में परेशानी के साथ अचानक पीठ/जबड़े में दर्द
सीने में दर्द या बेचैनी
पैर में दर्द
सांस लेने में तकलीफ
पेट में तेज दर्द
सिरदर्द
त्वचा या आंखों का पीला पड़ना
साभार लाइव हिन्दुस्तान