Highlights

गुना

गर्मी नहीं झेल पा रहे ट्रांसफार्मर, कई डीपी में आग लगने से बत्ती गुल

  • 14 May 2022

गुना। शुक्रवार को जिले में इस सीजन के सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया। शहर में लगे कई ट्रांसफार्मर में इस दौरान आग लग गयी। मेकेनिकल कारणों के कारण इनमे आग लगी। दो जगह ऑइल कम होने के कारण डीपी ने आग पकड़ ली। इससे इलाके में बिजली ठप्प रही। शहर के सात महत्वपूर्ण इलाके इससे प्रभावित हुए।
जिले में मई के 13वे दिन ही अधिकतम तापमान 46 डिग्री पहुंच गया है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार के मुकाबले यह लगभग डेढ़ डिग्री ज्यादा है। पिछले 10 वर्षों में मई के आखिरी दिनों में ही तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंचता था। इस बार पहले 15 दिन में ही तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। रात का तापमान भी 26.7 डिग्री पर पहुंच गया है। शुक्रवार को शहर व्यस्ततम इलाके कर्नलगंज में लगी एक डीपी में आग लग गयी। आगजनी की यह घटना दोपहर लगभग डेढ़ बजे हुई। स्थानीय लोगों ने जैसे ही डीपी से आग की लपटें उठती देखीं, उन्होंने तुरंत कंट्रोल रूम को फोन किया गया। जहां से सूचना मिलते ही बिजली विभाग ने इलाके में सप्लाई बंद कर दी। इसके बाद बिजली कम्पनी का अमला मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाई गई। लगभग आधा घंटे तक डीपी आग की लपटों से घिरी रही और तब तक लोग दहशत में रहे।
नागरिकों का आरोप है कि गर्मी के अलावा डीपी का रख-रखाव और बिजली कम्पनी की लापरवाही भी आगजनी की वजह है। इससे पहले भी डीपी में आग लगी है, जिसकी सूचना दी गई, लेकिन कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। जिस स्थान पर डीपी लगी है, वहां हादसे भी होते रहते हैं। ऐसे में कम्पनी को किसी ऐसे स्थान पर डीपी लगाना चाहिए, जहां लोगों का आवागमन कम हो, ताकि किसी प्रकार की जनहानि की आशंका न रहे। डीपी में आगजनी और लाइन में खराबी संबंधी घटनाएं शहर में शुक्रवार को दिनभर सामने आती रहीं। बोहरा मस्जिद के पास स्थित डीपी में भयंकर विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी। इसके बाद पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। इसी तरह बीती रात श्रीराम कॉलोनी में काफी देर तक बिजली गुल रही।
विद्युत वितरण कम्पनी के 33 केवीए तारों की लाईन आपस मे टकराने के कारण कुशमौदा, विंध्याचल कॉलोनी, बरबटपुरा, बलवंत नगर, फुलवारी कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी, विकास नगर, ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय ठप हो गया है। कम्पनी द्वारा सुधार कार्य करने के पश्चात इन क्षेत्रों में बिजली आ सकी।