इंदौर। मौसम विभाग ने इस बार लंबी अवधि तक गर्मी और अप्रैल में ही रिकॉर्ड तापमान होने के संकेत दिए हैं। स्थिति यह है कि लोग पंखे, कूलर, एसी, फ्रिज का जमकर उपयोग कर रहे हैं, जिससे इंदौर में बिजली खपत और मांग तेजी से बढ़ी है। हालांकि यह राहत की बात है कि बिजली कंपनी के द्वारा लगातार खपत के बाद सप्लाई में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने ददी जा रही है। वहीं अप्रैल माह के शुरूआती दिनों में रोज एक लाख यूनिट बिजली की ज्यादा खपत हो रही है। 10 दिनों में ही हर रोज 12 लाख यूनिट की खपत ज्यादा हुई। कुल 1.11 करोड़ यूनिट बिजली हर रोज जल रही है, जबकि अभी अप्रैल के 20 दिन बाकी हैं।
मौसम विभाग ने 15 अप्रैल से तापमान 42 डिग्री सेल्सियस, उससे अधिक होने की बात कही है। ऐसे में गर्मी से राहत के लिए कूलिंग संसाधनों का जमकर उपयोग होगा। हर रोज 1.20 करोड़ से 1.25 करोड़ यूनिट बिजली की खपत की संभावना जताई गई है। इसका असर लोगों की जेबों पर पड़ेगा।
इसके पूर्व मार्च के पहले हफ्ते में अधिकतम मांग 410 मेगावाट थी, जो अंतिम दिनों में 475 मेगावाट के करीब पहुंच गई थी। वहीं मार्च के आखिरी दो दिनों में 1.01 करोड़ और 1.02 करोड़ यूनिट की आपूर्ति शहर में हुई जो एक माह पहले की तुलना में 15 प्रतिशत तक बढ़ी, लेकिन 1 अप्रैल से तो स्थिति और भी बदल गई है। जितनी ज्यादा गर्मी पड़ रही है, उसकी तुलना में बिजली की भी खपत हो रही है।
ऐसे समझे तापमान और बिजली की खपत की स्थिति
1 अप्रैल को दिन का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा। इसके बाद 2 अप्रैल को भी तापमान इतना ही रहा। 3 अप्रैल से तापमान बढ़कर 39.4 डिग्री तक पहुंचा और फिर 7 अप्रैल को 40 डिग्री पर पहुंच गया। इसके बाद 8 व 9 अप्रैल को बढ़कर 41.1 डिग्री रहा, जबकि रविवार को 40.1 डिग्री रहा। वहीं, अभी राजस्थान से गर्म हवाएं भी चल रही हैं, जिसके चलते गर्मी से राहत के लिए बिजली का भरपूर उपयोग हो रहा है। मार्च की तुलना में अप्रैल के हर दिन 1 लाख से ज्यादा यूनिट बिजली की खपत हो रही है।
बिजली कंपनी की खेलकूद प्रतियोगिताएं 18 से
मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश एवं मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य के मार्गदर्शन में कर्मचारियों, अधिकारियों की खेलकूद प्रतियोगिताएं 18 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है। खेल आयोजन की श्रृंखला का समापन 22 अप्रैल को होगा। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के संयुक्त सचिव श्री तरूण उपाध्याय ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाली स्पर्धाओं में शतरंज और टेबल टेनिस का आयोजन पोलोग्राउंड स्थित श्रम कल्याण केंद्र में 18 से 20 अप्रैल सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा। इसी तरह क्रिकेट प्रतियोगिता कंपनी परिसर के खेल मैदान में 18 से 22 अप्रैल तक सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगी। संयुक्त सचिव ने बताया कि प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन और खिलाडिय़ों की सुविधाओं के लिए समिति भी बनाई गई हैं।
इंदौर
गर्मी में बिजली की मांग-आने वाले दिनों में हर रोज 1.25 करोड़ यूनिट की आवश्यकता
- 12 Apr 2022