Highlights

विविध क्षेत्र

गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन

  • 25 Apr 2022

गर्मियों की छुट्टियां पड़ने वाली हैं और इस दौरान हर घर में समर वेकेशन पर चर्चा चल रही है. दोस्तों और परिवार के साथ सुकून के पल बिताने लोग किसी अच्छी डेस्टिनेशन्स की तलाश में जुटे हैं. गर्मियों में कहां जाएं? कितना पैसा खर्च होगा? सही रूट क्या है? और वहां टूरिस्ट अट्रैक्शन यानी घूमने-फिरने की कौन सी जगहें अच्छी हैं. हर कोई बस इन्हीं सवालों के जवाब ढूंढ रहा है. आइए आज आपको भारत की 10 सबसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशंस और वहां के रूट और खर्चे के बारे में विस्तार से बताते हैं.
चितकुल (हिमाचल प्रदेश)
चितकुल हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले का एक खूबसूरत गांव है. यह भारत-तिब्बत बॉर्डर पर बसा हुआ सबसे आखिरी शहर है. बसपा नदी के तट पर बसा चितकुल आखिरी ऐसा गांव है जहां भारतीय बिना किसी परमिशन के आजादी से घूम सकते हैं.
खर्चा- करीब 15,000 रुपये
रूट- कार, बस, ट्रेन या फ्लाइट से चितकुल पहुंचा जा सकते हैं. चितकुल का नजदीकी एयरपोर्ट भुंतर है और नजदीकी रेलवे स्टेशन कालका है. सेल्फ ड्राइविंग वाले दिल्ली-चंडीगढ़-शिमला-करचम होते हुए चितकुल पहुंच सकते हैं.
टूरिस्ट अट्रैक्शन- भारत का आखिरी ढाबा, माथी मंदिर, बसपा नदी, हाइड्रो फ्लोर मिल, बौद्ध मंदिर, सेब के बाग और चितकुल फोर्ट.
घूमने का सबसे अच्छा समय- जून
मैकलॉडगंज (हिमाचल प्रदेश)
 मैकलॉडगंज हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक छोटी सी जगह है. यह जगह समुद्र तल से करीब 6,381 फीट ऊंचाई पर स्थित है. ये जगह टूरिस्ट के लिए एक मुख्य आकर्षण का केंद्र इसलिए भी है, क्योंकि आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा यहां रुके थे. अपने आकर्षक मठ और खूबसूरत नजारों के लिए मैकलॉडगंज टूरिस्ट के बीच काफी फेमस है.
खर्चा- करीब 10,000 रुपये
रूट- कार, बस, ट्रेन या फ्लाइट से मैकलॉडगंज पहुंच सकते हैं. मैकलॉडगंज का नजदीकी एयरपोर्ट गग्गल एयरपोर्ट है और नजदीकी रेलवे स्टेशन अम्ब अन्दौरा है. अपने वाहन के साथ आप दिल्ली-सोनीपत-पानीपत-करनाल-अंबाला-रूपनगर-आनंदपुर साहिब और नांगल होते हुए मैकलॉडगंज पहुंच सकते हैं.
टूरिस्ट अट्रैक्शन- त्रिउंड, भगसू वॉटरफॉल, भागुनाथ मंदिर, नमग्याल मॉनेस्ट्री, कांगड़ा फोर्ट.
घूमने का सबसे अच्छा समय- मई-जून
अल्मोड़ा (उत्तराखंड)
उत्तराखंड के अल्मोड़ा का नाम उत्तर भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में गिना जाता है. यह जगह उत्तराखंड के कुमाऊं माउंटेन में स्थित है. अल्मोड़ा की आबादी करीब 35,000 है. यूनीक हैंडीक्राफ्ट, प्राचीन मंदिर और प्रकृति के अद्भुत नजारों के लिए भी अल्मोड़ा टूरिस्ट के बीच बहुत फेमस है.
खर्चा- करीब 10,000 रुपये
रूट- कार, बस, ट्रेन या फ्लाइट से अल्मोड़ा पहुंच सकते हैं. अल्मोड़ा के सबसे नजदीक पंतनगर एयरपोर्ट पड़ता है और काठगोदाम यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है. दिल्ली-मुरादाबाद-रूद्रपुर-हल्दवानी-रानीखेत होते हुए आप अल्मोड़ा पहुंच सकते हैं.
टूरिस्ट अट्रैक्शन- ब्राइट एंड कॉर्नर, गोविंड बल्लभ म्यूजियम, चिताई गोलू देवता मंदिर, कालीमठ अल्मोड़ा और कासर देवी का मंदिर
घूमने का सबसे अच्छा समय- अप्रैल से जुलाई
माउंट आबू (राजस्थान)
माउंट आबू राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित एक पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. माउंट आबू हरे-भरे मैदान, झरने, झील और नदियों से घिरा हुआ है. माउंट आबू ने जबसे एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में अपनी पहचान बनाई है, तबसे हर साल लाखों लोग यहां घूमने आते हैं. यहां गुजारे यादगार लम्हों को आप यकीनन जिंदगीभर नहीं भुला सकेंगे.
खर्चा- करीब 7,000 रुपये
रूट- आप कार, बस, ट्रेन या फ्लाइट से माउंट आबू पहुंच सकते हैं. इसके सबसे नजदीक डबोक एयरपोर्ट पड़ता है और आबू रोड़ यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है. आप दिल्ली-गुरुग्राम-पुष्कर-अल्वर-अजमेर होते हुए आप माउंट आबू पहुंच सकते हैं.
टूरिस्ट अट्रैक्शन- दिलवाड़ा जैन मंदिर, सनसेट प्वॉइंट, अचलेश्वर महादेव मंदिर, माउंट आबू बाजार और वाइल्ड सेंक्चुरी
घूमने का सबसे अच्छा समय- अप्रैल से जून
नैनीताल (उत्तराखंड)
अप्रैल से जून के बीच घूमने के लिए उत्तराखंड का नैनीताल भी एक बेहद शानदार जगह है. ये खूबसूरत हिलस्टेशन हरे-भरे पहाड़ और झीलों से घिरा हुआ है. ये समुद्र तल से करीब 6,837 फीट ऊंचाई पर स्थित है. नैनीताल के पहाड़ों से आम के आकार वाली 2 मील फैली झील का खूबसूरत नजारा भी दिखाई पड़ता है.
खर्चा- करीब 5,000 रुपये
रूट- दिल्ली-एनसीआर से नैनीताल की दूरी सिर्फ 323 किलोमीटर है. ऐसे में आप कार, बस या ट्रेन के जरिए आसानी से हिलस्टेशन पहुंच सकते हैं. काठगोदाम यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है. आप दिल्ली-मुरादाबाद-टांडा-डाडियाल-बाजपुर से कालाढूंगी होते हुए नैनीताल पहुंच सकते हैं.
टूरिस्ट अट्रैक्शन- नैनीताल झील, नैना पीक, कैंची धाम, नैना देवी मंदिर और ईको केव गार्डन्स
घूमने का सबसे अच्छा समय- अप्रैल से जून और दिसंबर से जनवरी
कूर्ग (कर्नाटक)
कर्नाटक का कूर्ग नुकीली चोटियां और खूबसूरत घाटियों का गढ़ है. फैमिली वेकेशन के लिए इसे भारत के सबसे अच्छे टूरिस्ट स्पॉट में गिना जाता है. यहां के विशाल चाय के बागान, हरे-भरे जंगल और प्रकृति की खूबसूरती को देखने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं. दोस्तों के साथ किसी अच्छी जगह को एक्सप्लोर करना हो या बीवी के साथ हनीमून पर जाना हो, हर मायने में कूर्ग बेहद खास है.
खर्चा- करीब 25000-30,000 रुपये
रूट- कूर्ग जाने के लिए रेल या हवाई मार्ग आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा. इसके सबसे नजदीक मंगलौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है और रेलवे स्टेशन मैसूर में है.
टूरिस्ट अट्रैक्शन- दुबारे ऐलिफेंट कैंप, ऐबे वैली, नागरहोल नेशनल पार्क, ओंकरेश्वर मंदिर, चेत्ताली.
घूमने का सबसे अच्छा समय- अक्टूबर से मार्च
गुलमर्ग (जम्मू कश्मीर)
कश्मीर के बारामुला जिले में स्थित गुलमर्ग हनीमून पर जाने वालों की पहली पसंद बन चुका है. सर्दियों में गुलमर्ग के पहाड़ बर्फ की चादर ओढ़े रहते हैं तो गर्मियों में इसकी वादियां गुलजार रहती हैं. यहां आप स्कीइंग, स्लेजिंग, गोंडोला राइड और ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं. सर्दियों में यहां का तापमान -4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.
खर्चा- करीब 25,000-30,000 रुपये
रूट- आप फ्लाइट या रेल मार्ग के जरिए गुलमर्ग पहुंच सकते हैं. इसका सबसे नजदीकी एयरपोर्ट श्रीनगर में है और जम्मू में सबसे करीब रेलवे स्टेशन है. इसके बाद आपको कार या बस सेवा लेकर गुलमर्ग पहुंचना होगा.
टूरिस्ट अट्रैक्शन- गुलमर्ग स्काई एरिया, बाबा रेशी श्राइन, नागिन वैली, गोल्फ कोर्स और खिलनमर्ग.
घूमने का सबसे अच्छा समय- अप्रैल से जून और नवंबर से जनवरी
शिलॉन्ग (मेघालय)
 शिलॉन्ग उत्तरभारत के राज्य शिलॉन्ग की राजधानी है. इसे पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. शिलॉन्ग समुद्र तल से करीब 4,908 फीट ऊंचाई पर स्थित है. ऐसा कहा जाता है कि यहां के ऊंचे पर्वत स्कॉटलैंड की याद दिलाते हैं. इस छोटे से शहर की खूबसूरत को यकीनन आप अपने जेहन से कभी नहीं निकाल पाएंगे.
खर्चा- करीब 20,000-25,000 रुपये
रूट- आप फ्लाइट और रेल मार्ग के जरिए शिलॉन्ग पहुंच सकते हैं. शिलॉन्ग का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट करीब 25 किलोमीटर दूर उमरोई में है और गुवाहाटी में रेलवे स्टेशन है.
टूरिस्ट अट्रैक्शन- ऐलिफेंट फॉल, शिलॉन्ग पीक, वार्ड्स लेक, पुलिस बाजार, उमियम लेक और स्वीट फॉल
घूमने का सबसे अच्छा समय- मार्च से जून
गैंगटोक (सिक्किम)
गैंगटोक सिक्किम का सबसे बड़ा राज्य है, जो हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं में समुद्र तल से करीब 5,410 फीट ऊंचाई पर स्थित है. गैंगटोक में पूरे साल मौसम सुहाना रहता है. पहले ये जगह इतनी पॉपुलर नहीं थी, लेकिन 1840 में एंची मॉनेस्ट्री बनने के बाद इसने लोगों का ध्यानाकर्षित किया है. नेचर लवर या हनीमून पर जाने वालों के बीच गैंगटोक बहुत प्रसिद्ध है.
खर्चा- करीब 25,000-30,000 रुपये
रूट- दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग हवाई या रेल मार्ग के जरिए गैंगटोक पहुंच सकते हैं. इसका सबसे नजदीकी एयरपोर्ट बागडोगरा (पश्चिम बंगाल) में है और जलपाईगुड़ी सबसे करीबी रेलवे स्टेशन है.
टूरिस्ट अट्रैक्शन- रुमटेक मॉनेस्ट्री, नाथुला पास, त्सोम्गो लेक, हनुमान टोक, कंचनजंगा
घूमने का सबसे अच्छा समय- सितंबर से जून
मलाना (हिमाचल प्रदेश)- मलाना (हिमाचल प्रदेश)- मलाना को भारत का छोटा ग्रीस कहा जाता है. ये जगह अपनी खूबसूरती के साथ-साथ प्राचीन संस्कृति के लिए भी प्रसिद्ध है. जमदग्नि और रेणुका देवी का मंदिर यहां के पर्यटन के दो मुख्य केंद्र हैं. इसके अलावा आप यहां देवदार के घने जंगल, मलाना बांध, देओ तिब्बा माउंटेन और पार्वती वैली भी देखने जा सकते हैं.
खर्चा- करीब 8,000 रुपये
रूट- दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग हवाई, रेल मार्ग या सेल्फ ड्राइविंग के जरिए गैंगटोक पहुंच सकते हैं. इसका सबसे नजदीकी एयरपोर्ट करीब 15 किलोमीटर दूर कुल्लू मनाली में है. जबकि मलाना हाल्ट इसका सबसे करीबी रेलवे स्टेशन है
टूरिस्ट अट्रैक्शन- जमदग्नि मंदिर, द श्राइन ऑफ रेनुका देवी मंदिर, खीरगंगा, कसोल, तोश और मणिकरन
घूमने का सबसे अच्छा समय- मई से अगस्त
साभार आज तक