नोएडा. ग्रेटर नोएडा में एक युवक ने दोस्त की गर्लफ्रेंड (girlfriend) का फोटो अपने फोन में रखा था. इसी बात को लेकर युवक का उसके दोस्त से विवाद हो गया, जिसमें दोस्त ने युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया. यह मामला दनकौर क्षेत्र के बिलासपुर का है. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में हंगामा किया. पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर के एक व्यापारी का बेटा वैभव सिंघल 29 जनवरी को लापता हो गया था. इसके बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. परिजनों ने पुलिस से बेटे को ढूंढ़ने की गुहार लगाई, लेकिन लगभग हफ्तेभर बाद भी पुलिस को वैभव का कोई सुराग नहीं मिला.
इसके बाद पुलिस ने लापता युवक के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया, इसके आधार पर दो युवकों के बारे में पता लगा. दूसरी ओर युवक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में हंगामा किया. इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया.
साभार आज तक
दिल्ली
गर्लफ्रेंड की फोटो डिलीट नहीं की तो बॉयफ्रेंड ने कर दी दोस्त की हत्या
- 08 Feb 2024