Highlights

गुना

गर्लफ्रैंड के महंगे शौक में नाबालिग बना चोर

  • 04 Aug 2021

गुना। लड़की के प्रेम में चोर बने नाबालिग और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जहरीली शराब बेंचते पकड़े गए युवक ने शहर में दो जगह चोरी करना कूबूल किया है। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह और उसका साथी स्मैक का नशा करते हैं जिसके कारण उनकी दोस्ती हुई थी। आरोपी ने बताया कि लड़की को घुमाने और गिफ्ट देने के लिए वह चोर बना है। चोरी के अगले दिन ही वह अपनी प्रेमिका के साथ भाग गया था। भागने के चौथे दिन ही दोनों ने शादी कर ली है। आरोपी की प्रेमिका बालिग है जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। कोतवाली थाना पुलिस को ईदगाह बाड़ी मस्जिद के पीछे एक युवक के द्वारा जहरीली शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंचकर एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम बलबीर उर्फ बलबीरा(28) पुत्र प्रेमनारायण कुशवाह निवासी ईदगाह बाड़ी बताया। पुलिस ने उसके पास से हाथ भट्टी की बनी 10 लीटर अवैध जहरीली शराब भी बरामद की पुलिस युवक को लेकर कोतवाली पहुंची। पूछताछ में युवक ने शहर में दो चोरियां करने का जुर्म कुबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि उसने अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर शहर में दो चोरियां की हैं। उसने सिसौदिया कॉलोनी एवं पुरानी छावनी के एक-एक घरों में चोरी करना स्वीकार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि 28 जुलाई की रात में सिसौदिया कॉलोनी निवासी नीरज जैन के सूने मकान में घुसकर एक मेस्ट्रो ऐज स्कूटी, एक 42 इंची एलईडी टीव्ही, एक हाथ घड़ी आदि सामान की चोरी की है घटना का थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज है। उसने बताया कि इसी रात दोनों ने पुरानी छावनी निवासी संजय ओझा के मकान से एक बैग भी चुराया था जिसमे सेमसंग कंपनी के दो मोबाईल, वोटर आईडी आदि सामान था। नाबालिग एक लड़की के प्रेम में चोर बना था। 2-3 साल से दोनों का अफेयर चल रहा है। उसे गिफ्ट देने और घुमाने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती थी जिसके लिए लड़की उसपर दवाब बनाती थी जिसके चलते वह अपराध की दुनिया मे कदम रख गया। दोनों आरोपी स्मैकची हैं और नशे के चलते दोनों की दोस्ती हुई थी इसी दौरान दोनों ने पहले सिसोदिया कॉलोनी में रेकी की उसके बाद उसी रात सूने घर में चोरी की वारदात को।अंजाम दिए। जब दोनों चोरी के माल को बेच नहीं पाए तो सामान के साथ मिले पैसों में से कुछ पैसे नाबालिग ने अपनी प्रेमिका पर खर्च कर दिए थे। दोनों गुना से 29 जुलाई को भागे और शादी कर ली थी। पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है।