Highlights

इंदौर

गर्लफ्रेंड के लिए बन गया चोर

  • 14 Jun 2023

:वेबसाइट के जरिए दूसरे की गाड़ी अपने नाम बताकर बेच देता था, तीन बाइक बरामद
इंदौर। छोटी ग्वाल टोली थाना पुलिस ने बीटैक के एक स्टूडेंट को पकड़ा है। उससे चोरी की तीन बाइक बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक स्टूडेंट नौकरी नहीं मिलने के बाद अपना खर्च उठाने के लिये बाइक चुराने लग गया। वह एमपी ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट से गाडिय़ों का नंबर निकालकर फर्जी डॉक्यूमेंट भी बनवा लेता था।
टीआई रूपेश मोदी के मुताबिक पकड़ाए आरोपी का नाम विनय पुत्र सुरेश तिवारी है। जो फिरोज गांधी नगर का रहने वाला है। आरोपी ने कम्प्यूटर साइंस से बीटैक की पढ़ाई की है। विनय के पास तीन बाइक मिली है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बाइक शहर के इलाकों से ही चुराई थी। उसके पास फर्जी रजिस्ट्रेशन ओर आधार कार्ड भी मिले हैं। विनय तिवारी पर चोरी के साथ धोखाधड़ी की धाराएं भी बढ़ाई जा रही हैं।
आरोपी ने बताया कि वह खुद ही सॉफ्टवेअर और एप की मदद से डॉक्यूमेंट में हेरफेर करता था। फिर उसके प्रिंट निकालने के बाद उसे अपने नाम से करके कस्टमर ढूंढकर वाहनों को बेच देता था। विनय ने बताया कि दो साल पहले उसका बीटैक हो गया है। लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली। इस कारण उसने बाइक चुराने का प्लान बनाया। पुलिस ने बताया विनय को कुछ समय से नशा करने की लत भी लग गई थी। विनय ने पुलिस को बताया कि वह गर्लफ्रेंड पर पैसा खर्च करता था। इसलिए उसे रुपए की जरुरत पड़ती थी। नौकरी नहीं होने के चलते उसने गाडिय़ां चुराना शुरू कर दियाा