Highlights

मुजफ्फरपुर

गर्लफ्रेंड ने अपनी शादी से एक दिन पहले बॉयफ्रेंड को बुला पिता और भाई से करवा दिया कत्ल

  • 01 May 2024

मुजफ्फरपुर . बिहार के मुजफ्फरपुर में गर्लफ्रेंड ने अपनी शादी से एक दिन पहले रात बॉयफ्रेंड को कॉल कर बुलाया. इसके बाद अपने पिता और भाई से उसकी हत्या करा दी. लड़की वालों को डर था कि शादी में आकर बॉयफ्रेंड बवाल न कर दे. फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोपी में लड़की के भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, बीते दिनों गायघाट थाना क्षेत्र के कमरथू पट्टी स्थित भरपूरा चौर में एक युवक की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया था. 28 अप्रैल को सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम कराया. उस समय युवक की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस ने फोटो सोशल मीडिया पर डाला तो पहचान हो गई.
मृतक की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के हरिवंश राय के 23 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार के रूप में हुई. इसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मृतक निरंजन की मां मंजू देवी ने गायघाट थाने में केस दर्ज कराया था. शिकायत में मृतक निरंजन की प्रेमिका और उसके पिता सखनू पासवान व भाई दिलीप पासवान, राजीव पासवान व रुदल पासवान को आरोपी बनाया गया था.
साभार आज तक