बाड़मेर. राजस्थान के बालोतरा से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि युवक को तीन दिन तक बंधक बनाकर पीटा गया. इतना ही नहीं उसे पेशाब भी पिलाया गया. इसके बाद आरोपी युवक का शव अस्पताल में फेंक कर फरार हो गए. यह दर्दनाक घटना बालोतरा जिले के सिणधरी थाना इलाके के कोशलू गांव में हुई. थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि 25 वर्षीय भीमडा गांव निवासी मगाराम पुत्र हनुमान सड़ा झुण्ड गांव अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. प्रेमिका के परिजनों ने मगाराम को पकड़कर बंधक बना लिया और फिर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. खून ज्यादा निकलने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. मगाराम और जेठी के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों की फोन पर काफी बातें होती थीं. एक -दो बार मगाराम जेठी से मिलने के लिए उसके घर भी गया था. परिजनों ने उसे पकड़ कर कई बार समझाया और मगाराम के परिवार को भी इस बात की शिकायत की. लेकन दोनों ने मिलना बंद नहीं किया. जेठी के परिजनों ने घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए थे. जिससे मगाराम का घर में आने से रोका जाए.
पुलिस ने बताया कि 26 जुलाई शुक्रवार शाम प्रेमिका जेठी ने शाम 6 बजे मगाराम को मिलने के लिए बुलाया था. वह बस से 70 किलोमीटर दूर प्रेमिका से मिलने पहुंचा और रात में करीब डेढ़ बजे प्रेमिका के घर घुस गया. उसी दौरान जेठी के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया और बंधक बनाकर जामकर पीटा. जेठी के परिवार के 10 -12 सदस्यों ने लाठी -डंडों और तार से बेरहमी से पीटा और उसे पिशाब भी पिलाया, इस दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी उसके शव को पिकअप में डालकर अस्पताल ले पहुंचे. स्ट्रेचर पर उसके शव को छोड़कर आरोपी फरार हो गए.
साभार आज तक
बाड़मेर
गर्लफ्रेंड से मिलने घर आए प्रेमी को परिजनों ने रातभर पीट-पीटकर कर दी हत्या
- 31 Jul 2024