इंदौर। निपानिया में एक गरबा पंडाल में मंगलवार रात बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एक युवक को पकडक़र उसकी जमकर पिटाई कर दी। बताया जाता है कि वर्ग विशेष का युवक पंकज बनकर यहां घुसा था। शक होने पर जब उसे पकड़ा तो उसने अपना नाम आसीम बताया। बाद में वह माफी मांगने लगा। देर रात उसे पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
लसूडिय़ा इलाके के निपानिया में चल रहे टीजीएल गरबे में रात को बजरंगी पहुंचे थे। यहां एक लडक़े को पंडाल से पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पंकज बताया। जब उससे आईडी मांगी तो आनाकानी करने लगा। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जब उसे पीटा, तो वह देवास का आसीम नागौरी निकला। बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द किया गया। पकड़ाने पर गौरव उर्फ आसीम से पूछा कि वह यहां क्यों आया है, तो उसने बताया कि देवास से चार दोस्त उसे लेकर आए थे। बजरंगियों के आने पर वह भाग गए।
मोबाइल में मिली अश्लील चैट
पंकज उर्फ आसीम नागौरी के पास मिले मोबाइल से अश्लील चैट मिली है। जिसमें वह कई लड़कियों से अश्लील बातें कर रहा है। उसमें कुछ लड़कियों को वह वीडियो वायरल करने की बात करते हुए ब्लैकमेल भी कर रहा है। पुलिस ने इस मामले को लेकर भी जांच शुरू की है।
इंदौर
गरबा पांडाल में नाम बदलकर घुसा युवक, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पकड़ा तो असली नाम आसीम बताया
- 09 Oct 2024