Highlights

इंदौर

गलत ऑपरेशन करने वाले दो डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज

  • 04 Nov 2021

इंदौर।तेजाजी नगर पुलिस ने शहर के दो नामी डॉक्टर के खिलाफ एक महिला के गलत ऑपरेशन के मामले में केस दर्ज किया है । महिला खुद के साथ हुई नाइंसाफी को लेकर 2 साल से लड़ाई लड़ रही थी।  तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार करीब 2 साल पहले रानी सरसिया पति शैलेश निवासी लाल गली परदेसी पुरा का पुष्पकुंज हॉस्पिटल खंडवा रोड पर ऑपरेशन हुआ था।  आरोप है कि गलत तरीके से ऑपरेशन किया गया । जिसकी वजह से रानी की जान पर बन आई थी । उस समय भी परिवार वालों ने इस बात को लेकर काफी हंगामा किया था।  लेकिन कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो पाई । इसके बाद पीडि़त परिवार ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के अलावा सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की थी । जांच के बाद अब डॉक्टर रमेश नागरथ और डॉक्टर अभिलाषा बिल्लोरे दोनों पुष्पकुंज हॉस्पिटल खंडवा रोड के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।