Highlights

इंदौर

गलत वाहन पार्क करने वालों पर कसा शिकंजा, 46 वाहनों पर यातायात पुलिस ने की कार्रवाई

  • 05 Aug 2021

इंदौर। पूर्वी क्षेत्र में जगह-जगह पर अवैध तरीके से पार्किंग की शिकायतें मिलने के बाद यातायात पुलिस ने बुधवार को विजयनगर क्षेत्र में अभियान चलाया और कुछ ही घंटों में 46 वाहनों के मालिकों पर कार्रवाई कर दी। कुछ ने इस कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन उनकी एक न सुनी गई।
डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में मुख्य मार्गों व सर्विस रोड पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की गई। रॉन्ग पार्किंग के कारण आम वाहन चालकों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, कई बार दुर्घटनाओं का कारण भी रोड पर खड़े वाहन होते हैं।
जहां सुविधा, वहां भी अवैध पार्किंग
विजय नगर क्षेत्र में रघुनाथ पेट्रोल पंप के पास, विजयनगर से सत्य साईं रोड पर मॉल्स एवं कमर्शियल काम्पलेक्स के सामने सर्विस रोड पर लोगों के द्वारा वाहन पार्क कर दिए जाते हैं, जिससे अन्य वाहनों को निकलने में अवरोध अउत्पन्न होता है। जबकि इसी इलाके में तीन मल्टी लेवल पार्किंग सुविधा उपलब्ध है।
अधिकांश दो पहिया वाहन
ट्रैफिक पुलिस बुधवार को इस इलाके में अभियान चलाकर 46 वाहनों पर कार्रवाई की गई, जिसमें अधिकतर दो पहिया वाहन हैं। उधर इमली बाजार, चंद्रगुप्त चौराहे पर एवं अरविंदो के सामने डीएसपी नितिन सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा  कार्रवाई की गई। वहीं प्रतिदिन ऑटो चालकों पर भी यातायात के नियमों के उल्लंघन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभी तक  800 से अधिक ऑटो चालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है। पिछले माह की तुलना में इस माह ज्यादातर ऑटो चालक निर्धारित वर्दी में नजर आ रहे हैं।