Highlights

राजसमन्द

गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने रुकवाई गाड़ी, ली तलाशी, कुछ नहीं मिला तो व्यापारी को बुरी तरह पीटा

  • 24 May 2023

राजसमंद। राजसमंद जिले की कांकरोली पुलिस ने शनिवार रात सवा 11 बजे गश्त करते समय जेके सर्कल पर केटरिंग व्यापारी की गाड़ी रुकवा ली। इस दौरान तलाशी में गाड़ी से कुछ नहीं मिला तो पुलिसकर्मियों ने अभद्रता करते हुए व्यापारी से सड़क पर मारपीट की। यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें पुलिसकर्मी बंदूक के बट से व्यापारी के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। व्यापारी का आरोप है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे। पीड़ित ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।   
शिवांश नगर नई आबादी आसोटिया कांकरोली निवासी देवीलाल 35 पुत्र भंवरलाल गुर्जर ने बताया कि वह शादियों में कैटरिंग का काम करता है। शनिवार को नमाणा में एक शादी का कार्यक्रम था, जिसमें उसने कैटरिंग का ठेका लिया। रात 11 बजे वह घर से नमाणा जा रहा था, तभी जेके सर्कल पर पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी ने रुकने का इशारा तो उसने अपनी कार रोक ली।
3-4 पुलिस जवान गाली गलौज करते हुए आए और गाड़ी की तलाशी ली। कुछ नहीं में मिलने पर शराब के नशे में पुलिसकर्मियों ने उससे बुरी तरह मारपीट की। पीड़ित व्यापारी ने घटना की शिकायत पुलिस के आलाअधिकारियों से की है। 
साभार अमर उजाला