Highlights

मनोरंजन

गहना वशिष्ठ पर लगे धमकी देकर अश्लील फिल्म शूट करवाने का आरोप

  • 30 Jul 2021

पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा जेल में हैं तो वहीं उनके सहयोगियों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। अश्लील फिल्म मामले में गहना वशिष्ठ लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में पुलिस ने दो पीड़िताओं के बयान जारी किए हैं जिन्होंने गहना और रोवा खान पर उन्हें धमकी देकर जबरदस्ती अश्लील वीडियो शूट करवाने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं पीड़िता ने ये भी कहा है कि पोर्न फिल्में शूट करने से मना करने पर कई लोगों ने उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध भी बनाए और पुलिस में शिकायत ना करने की धमकी भी दी। पहली पीड़िता की उम्र 25 साल है। उसने रोवा खान पर जबरन अश्लील फिल्म शूट करने का आरोप लगाया है। उसने अपने बयान में कहा कि, 'मैं साल 2018 में रौनक नाम के एक कास्टिंग डायरेक्टर से मिली जिसने मुझे रोवा के साथ एक प्रोजेक्ट में काम दिलाया। 2 फरवरी 2021 को रौनक ने मुझे मलाड में मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद मुझे वहां के मालवानी इलके में स्थित ग्रीन पार्क में ले गए'।---