जम्मू। कश्मीर संभाग में मंगलवार को छह अलग-अलग जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने रेड की है। आज सुबह एजेंसी की टीमों ने पुलिस और सुरक्षाबलों के साथ छह स्थानों पर दबिश दी। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के प्रमुखों और सदस्यों की आतंकी गतिविधियों से संबंधित मामले में एजेंसी छापेमारी कर रही है।
इससे पहले सोमवार को एनआईए ने आईएस के केरल मॉड्यूल की गतिविधियों से जुड़ी जांच में संदिग्ध आईएस आतंकी उजैर अजहर भट के श्रीनगर स्थित घर पर छापा मारा। उजैर श्रीनगर के करफाली मोहल्ला में रहता है और एनआईए को शक है कि वह आईएस के केरल मॉड्यूल का सक्रिय सदस्य है।
एनआईए प्रवक्ता के मुताबिक छापे में उजैर के घर से डिजिटल डिवाइस मिली हैं जिनकी जांच जारी है। 2021 में, एनआईए ने केरल के कदनमन्ना के मोहम्मद अमीन उर्फ ‘अबू याह्या’ की जांच शुरू की थी, जो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस्लामिक स्टेट के विभिन्न प्रचार चैनल चला रहे थे। इन चैनलों के जरिये वह आईएस की हिंसक जिहादी विचारधाराओं का प्रचार और मॉड्यूल में नए सदस्यों की भर्ती कर रहा था। एनआईए के मुताबिक इन लोगों ने आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर में ‘हिजरा’ (प्रवास) करने की भी योजना बनाई थी।
इस यात्रा के लिए विभिन्न स्रोतों से पैसा भी जुटाया। जांच में पाया गया कि अमीन केरल की दीप्ति मारला के संपर्क में था, जो धर्मांतरित मुस्लिम थी। उसने मंगलूरू के अनस अब्दुल रहमान से शादी की थी। 2015 में, वह पढ़ाई करने के लिए दुबई गई थी, जहां उसकी मुलाकात मिजा सिद्दीकी से हुई और दोनों महिलाओं का आईएस के प्रति झुकाव शुरू हुआ।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
घाटी में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के प्रमुखों और सदस्यों के ठिकानों पर पर NIA का छापा
- 14 Mar 2023