Highlights

इंदौर

घायल युवक की पांच दिन बाद मौत, मामला कार चालक द्वारा घसीटने का

  • 23 Oct 2024

इंदौर। पांच दिन पहले सडक़ दुर्घटना में घायल हुए युवक की बॉम्बे में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी को इंदौर के निजी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। हादसे में महिला के गर्भ में बच्चे की मौत हो गई थी। राऊ पुलिस ने बताया कि 17 अक्टूबर को जाम गेट तरफ से कार चालक भंवरकुआ की और आ रहा था। उसने दोपहर करीब 12 बजे एमराल्ड स्कूल के पास इलेक्ट्रिक दुकान लगाने वाले राहुल चौहान और उसकी पत्नी को टक्कर मार दी थी। घटना के दौरान दंपत्ति दुकान के सामने खड़े थे। तेज गति से आए चालक ने पहले महिला और बाद में राहुल को चपेट में ले लिया। टक्कर लगने से महिला तो दूर फेंका गई लेकिन राहुल का पैर कार के अगले हिस्से में फंस गया था। टक्कर मारने के बाद चालक ने कार नहीं रोकी, वह युवक को आधा किलोमीटर तक घसीटते ले गया था। इससे राहुल को पिछले हिस्से में चोट आई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर घायल युवक को अस्पताल भिजवाया था। इंदौर के अस्पताल में उपचार ठीक नहीं होने से उसके परिजन बॉम्बे ले गए थे जहां मंगलवार को उसने दम तोड दिया।