इंदौर। विधनसभा राऊ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राज रानी कॉलोनी में काफी दिनों से गंदगी फैली पड़ी है रहवासियों ने कई बार संबंधित अधिकारियों को शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।
फैली गंदगी के कारण आसपास में रहने वाले परिवार के लोग बीमार होने लगे साथी ही गंदगी के कारण छोटे-छोटे बच्चे भी बीमारियों का शिकार होने लगे । जिसके बाद वही के रहेवासी ओर रिटायर्ड फौजी संजय महाजन के पास परिवार और रहेवासी पहुँचे पीड़ा बतायी महाजन ने अधिकारियों जब शिकायत की तो अधकारी ने एक या दो दिन करवाता हूं बोलकर टालमटोली कल महाजन ओर रहवासियों नगर निगम के ज़ोन 13 की आज सुबह 9 बजे घेराव करने का आह्वान किया। जब इस बात की भनक नगर निगम के अधिकारियों को लगी तो उन्होंने तुरंत आज सुबह 7 से ही सफाई कर्मचारियों को भेजकर साफ-सफाई शुरू करवा दी यह देख महाजन और रहेवासी भडक़ उठे कर्मचारियों को चेतवानी दी कि जब यह जिम्मेदार अधिकारी नहीं आ जाता जब तक कोई साफ सफाई नहीं होगी।
कर्मचारियों ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर के मौके पर बुलाया काफी देर तक रहेवासी ओर अधकारियों की बहस होती रही। मौके पर पहुँचे निगम अधिकारियों रहवासियों को आश्वासन दिया अगली बार से इस प्रकार की गंदगी नहीं फैलने देंगे और तुरंत साफ-सफाई करवाई जाएगी इसके बाद पूरा मामला शांत हुआ।
इंदौर
घेराव की भनक लगते ही रहवासियों के बीच पहुँचे अधकारी
- 06 Nov 2024