सागर। खुरई रोड स्थित अमावनी गांव की घनी बस्ती के बीच ऑटो व अन्य वाहनों में अवैध गैस रिफिलिंग का सेंटर पकड़ा गया है। मोतीनगर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त छापामार कार्रवाई में दो स्थानों से 48 भरे सिलेंडर व गैस रिफिलिंग के उपकरण मिले हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस व प्रशासन की टीम ने तत्काल कार्रवाई की है। जिससे गांव में बड़ा हादसा होने से टल गया। गैस रिफिलिंग के दौरान वाहनों में आग लगने की घटनाएं सामने आती रही हैं। कारखाने से मिले सिलेंडर एचपी कंपनी के बताए जा रहे हैं। इतनी ज्यादा संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर एजेंसी से उपलब्ध कराए जाने के मामले की भी जांच होगी।
एजेंसी से सिलेंडर सप्लाई की जांच होगी
कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर पर पुलिस व प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है। बड़ी तादाद में सिलेंडर जब्त हुए हैं। सिलेंडर किस एजेंसी से किस आधार पर सप्लाई किए गए इसकी जांच करा रहे हैं। कार्रवाई में शामिल मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि अमावनी में आरोपी गोलू केशरवानी व जैद खान अवैध रूप से गैस रिफिलिंग सेंटर संचालित कर रहे थे। इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा बुधवार को जैसे ही खाद्य विभाग को शिकायत मिली तो पुलिस व प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई करते हुए सिलेंडर व गैस रिफिलिंग के उपकरण जब्त किए हैं। गैस सिलेंडर एचपी कंपनी के बताए जा रहे हैं। यहां से ऑटो व अन्य गैस किट वाले वाहनों में यहां से गैस रिफिल हो रही थी।
सागर
घनी बस्ती में गैस रिफिलिंग का अवैध सेंटर
- 22 Jul 2021