घर-परिवार के लिए भी वास्तु शास्त्र में तमाम नियम बताए गए हैं जो आपको सुख समृद्धि प्रदान करते हैं. वास्तुु के जानकारों का कहना है कि घर की छत पर रखे फालतू सामान यानि कबाड़े से परिवार में कलह शुरू हो जाती है जो समय के साथ बढ़ती जाती है. और एक समय ऐसा आता है कि ये विद्रोह में बदल जाती है. इसीलिए वास्तु शास्त्र के नियमों के मुताबिक, घर की छत पर कोई भी फालतू सामान या कबाड़ा नहीं रखना चाहिए.
वास्तु के अनुसार ऐसा करने से परिवार के सदस्यों के मन और मस्तिष्क पर नकारात्मक असर पड़ता है और पितृ दोष भी लगता है. पूरे घर का माहौल खराब हो जाता है. साथ ही यह आपके घर में कलह का कारण भी बन सकता है. यदि आपके घर में भी बिना उपयोग का फालतू सामान बहुत समय से पड़ा है तो उसे घर के बाहर कर दीजिए. अगर घर में ऐसा कोई सामान है जो उपयोगी तो है परंतु अभी उसका कोई काम नहीं है तब भी उसे घर में इधर-उधर न फेंके. ऐसा करना भी वास्तु के नियमों के विरुद्ध है.
बाबा पंडित
घर की छत पर नहीं रखनी चाहिए ये चीज वरना परिवार में शुरू हो जाएगी कलह..
- 01 Jul 2021