सीसीटीवी कैमरे से हुआ खुलासा, एक लाख रुपये चुराए
इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र के एक घर में बच्चे को संभालने का काम करने वाली नौकरानी ही रुपए चोरी करती थी। इसका खुलासा मकान मालिक द्वारा घर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। दरअसल घर में आए दिन हो रही चोरियों का पता लगाने के लिए कैमरे लगवाए थे।
फरियादी रोहित पांडे निवासी अंबेडकर नगर ने एमआइजी पुलिस को नौकरानी के खिलाफ चोरी की शिकायत की और फुटेज सौंपे। इसके आधार पर पुलिस ने नौकरानी को हिरासत में लिया है। रोहित पांडे ने बताया कि वे निजी कंपनी में असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद पर हैं। वहीं पत्नी सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। दोनों नौकरी पर जाते हैं, इसलिए बच्चे की देखभाल के लिए सर्वहारा नगर की रहने वाली पुष्पाबाई को काम पर रखा था। एक महीने से लगातार घर में चोरियां हो रही थीं। पहले तो लगा कि रुपये कहीं छूट गए हैं या गिर गए हों।
इस तरह करीब एक लाख रुपये चोरी हो गए। घर की भी सामग्री चोरी होने लगी। घर में कोई रहता नहीं था तो नौकरानी पर शक हुआ। पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। 23 सितंबर को वे कंपनी के काम से खरगोन गए थे, लौटे तो देखा कि अलमारी में रखे 15 हजार रुपये चोरी हो गए। दूसरे दिन उन्होंने कैमरों की जांच की तो नौकरानी रुपये निकालते हुए दिखी। नौकरानी से पूछा तो उसने साफ मना कर दिया। नहीं मानी तो थाने में नौकरानी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।
इंदौर
घर की नौकरानी करती थी चोरी
- 28 Sep 2021