Highlights

इंदौर

घर के बाहर से चार साल का बच्चा लापता

  • 19 Sep 2024

इंदौर। घर के बाहर खेल रहा चार साल का बच्चा लापता हो गया। काफी देर तक उसे परिजनों ने ढूंढा। जब उसका कहीं पता नहीं चला तो शिकायत दर्ज कराई। परिजनों ने बच्चे के अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस जांच में जुट गई है। घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा पुलिस चौकी के समीप का है। यहां   सिल्वर कॉलोनी(धार)निवासी राहुल बागवान का चार वर्षीय बेटा क्रिश मंगलवार दोपहर 2 बजे घर के बाहर खेल रहा था। राहुल धार स्थित फैक्टरी में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि मामा राधेश्याम कुकडिय़ा उर्फ बंटू के घर अनंत चौदस उद्यापन का कार्यक्रम था। कार्यक्रम होने से वहां काफी संख्या में मेहमान आए हुए थे। इसी बीच, बच्चे की मां उसे बुलाने गई, जब बच्चा नहीं मिला तो मुझे जानकारी दी। बच्चे के अचानक गायब होने से कार्यक्रम में आए मेहमान भी उसे ढूंढने लगे। राहुल की पत्नी पूजा, मां अनिता, पिता गुलाबसिंह, भाई रविंद्र भी क्रिश को लेकर इंदौर आए थे। बच्च के लापता होने की सूचना मिलते ही बाणगंगा पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं हैं। पुलिस ने नाले और गलियों में भी तलाश कर ली है। राहुल के मुताबिक क्रिश आसानी से किसी के पास जाता नहीं है। संभवतया उसको नशीला पदार्थ खिलाकर अगवा किया है। पुलिस के मुताबिक कालोनी में कुछ मिस्त्रियों ने बच्चे को खेलते हुए देखा था।