Highlights

भिण्ड

घर के बाहर सो रहे ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या

  • 28 Mar 2022

भिंड । शहर के सुभाष नगर बीएसएनएल भवन के पीछे घर के बाहर चारपाई पर सो रहे आॅटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना शनिवार रविवार की दरम्यानी रात डेढ़ बजे करीब की है। मृतक की पत्नी का आरोप है कि दामाद, जीजा और उसके भाई ने उनके पति की हत्या की है। हालांकि पुलिस ने जब उनकी लोकेशन निकाली तो दो लोग शहर से बाहर मिले। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया है।
बताया जा रहा है कि जगत सिंह बघेल (54) पुत्र रामजीत बघेल निवासी सुभाष नगर बीएसएनएल भवन के पीछे हर रोज की तरह घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे एक बाइक पर सवार होकर आए तीन लोगों ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। जगत के सिर में दो गोली लगी। पहली गोली की आवाज सुनकर उनकी पत्नी ममता और बेटी प्रियंका घर के बाहर आई। तभी बाइक सवार आरोपी नाले की ओर भाग गए। घटना की जानकारी लगते ही डायल-100 पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मृतक की पत्नी ममता ने आरोप लगाया कि उनके पति की हत्या उनके दामाद, उसके जीजा और भाई ने की है। घटना की जानकारी मिलने पर सीएसपी आनंद राय के साथ कोतवाली टीआई केदार सिंह यादव, सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह, क्रांति राजपूत भी मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि घटना के बाद एफएसएल अधिकारी डॉ धर्मवीर कपूर ने भी मौका मुआयना किया। वहीं एएसपी कमलेश खरपुसे भी पहुंच गए थे।
दामाद पर दहेज एक्ट और जीजा पर दुष्कर्म का केस: मृतक की पत्नी ममता ने बताया कि उनकी बेटी की 27 मई 2017 को रंजीत पुत्र रामसेवक निवासी रोंहदा से शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ससुराल वाले उनकी बेटी को परेशान करने लगे। इस पर बेटी ने पुलिस थाने में दहेज एक्ट रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं कुछ समय बाद रंजीत के जीजा राजीव पुत्र तोताराम निवासी बड़ेगांव ने उनकी बेटी के साथ गलत काम किया, जिसकी रिपोर्ट उसने दर्ज कराई। दोनों प्रकरण इन दिनों विचाराधीन है। वहीं बेटी के ससुराल वाले राजीनामा के लिए दबाव बना रहे थे। करीब 10 दिन पहले ही जगत इस मामले में गवाही देकर आया था, जिस पर वे रंजिश मान गए थे।
भिंड विधायक बैठे मृतक परिजन के साथ
जगत सिंह पेशे से ई-रिक्शा चलाता है। उसकी हत्या के बाद परिजन ने आरोप लगाया कि उनके दामाद उसके जीजा और भाई पर हत्या का केस दर्ज किया जाए। वहीं भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू भी मृतक परिजन के बीच पहुंचे। उन्होंने भी इस हत्या को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। साथ ही सीएसपी आनंद राय से कहा कि शहर में आए दिन गोलियां चल रही है। आखिर पुलिस क्या कर रही है।
12 घंटे बाद हो सका मृतक का पीएम
इस घटना के बाद भिंड विधायक मृतक के परिजन के साथ हत्या की एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग को लेकर बैठ गए। जबकि पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए मर्ग कायम करने की बात कह रही थी। ऐसे में भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने विधायक संजीव सिंह को बताया कि जिन लोगों पर आरोप लगाए जा रहे हैं, उनमें दो लोग ट्रेस हो चुके हैं और वे शहर से बाहर है।
ऐसे में यदि उन पर जल्दबाजी में कायमी की जाती है तो केस कमजोर होगा। साथ ही असली आरोपी बच जाएंगे। एसपी की समझाइश के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे परिजन पीएम के लिए तैयार हुए।
एक भोपाल दूसरा मिला ग्वालियर
मृतक के परिजन द्वारा जब तीन आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया तो पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेस की, जिसमें दामाद का जीजा भोपाल में मिला। भिंड एसपी ने उसे भोपाल के अशोका थाना में बिठवा दिया। जबकि दूसरी की लोकेशन ग्वालियर आई, जिसे पुलिस भिंड ले आई। वहीं दामाद की पुलिस तलाश कर रही थी।