Highlights

इंदौर

घर खर्च मांगा तो पत्नी से मारपीट

  • 08 Nov 2021

इंदौर। राजेंद्रनगर पुलिस को महादेव नगर में रहने वाली लक्ष्मी गटैया ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति रवि ने खाने खर्च के रुपए को लेकर गालियां देना शुरू कर दिया।  उसे गाली देने से मना किया तो पहले उसने उसके बाल पकड़े और फिर जमीन पर पटककर जमकर मारपीट की जिससे वह घायल हो गई।
दहेज के लिए सताया
इसी प्रकार खजराना पुलिस ने बताया कि हारून कालोनी में रहने वाली गुलपंससा बी ने शिकायत दर्ज कराई कि शादी के बाद से ही पति अल्ताफ, फरजानाबी और सईदा उसे दहेज में रुपए नहीं लाने की बात को लेकर आए दिन मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त कर मारपीट करते है। पुलिस ने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पति ने पीटा
उधर हीरानगर पुलिस ने सुखलिया में रहने वाली मंजू भदौरिया की शिकायत पर पति देवकरण के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। महिला ने बताया कि मामूली बात पर पति ने गालीगलौच करते हुए मारपीट कर दी। एक अन्य मामला लसूडिय़ा थाना क्षेत्र का है। कैलोद कांकड़ में रहने वाली सीमा सोलंकी ने पुलिस को बताया कि वह बहन से मोबाइल पर बात कर रही थी, तभी जीजा घनश्याम और उसकी बहन नीमा ने विरोध करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने साली की शिकायत पर जीजा और उसकी बहन पर केस दर्ज किया है।
शराबी पति ने डंडा मारा
राऊ के शिवलोक कालोनी में रहने वाली सुनीता को शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति सूरज शराब पीकर आया तो मैंने उनसे पूछा कि कहां से आ रहे हो तो उसने बोला कि तू कौन होती है मुझसे पूछने वाली और गालियां देते हुए डंडे से सिर पर वार कर दिया। इससे महिला का सिर फूट गया। पुलिस ने पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।