Highlights

DGR विशेष

घर-घर जाकर चालान की वसूली

  • 14 Feb 2022

यातायात के नियम तोडऩे वालों पर पुलिस ने और कसा शिकंजा
इंदौर। अभी तक तो गुंडे बदमाशों के घर पुलिस के छापे पडऩे की बात सामने आती थी लेकिन कमिश्नर प्रणाली में ट्राफिक पुलिस बकाया चालान के लिए अब लोगों के घर दबिश दे रही है। ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को विशेष मुहिम चलाई और 200 ऐसे लोगों के घर पहुंचे जिन्होंने यातायात के नियम तोड़े थे और चालान जमा नहीं कर रहे थे।
पुलिस उपायुक्त ट्रेफिक महेशचंद्र जैन के अनुसार रविवार को ट्रैफिक पुलिस की टीमों को यह टास्क दिया गया था कि वह बकाया ई चालान जमा करवाने के लिए ऐसे लोगों के घर पहुंचे जिनके चालान बकाया है और वह जमा नहीं कर रहे। रविवार की सुबह पुलिस अमले को घर पर देख कई लोगों की नींद उड़ गई थी। कई लोगों ने जब अपने नाम के चालान देखे तो यह सफाई देने लगे कि उन्हें आज तक चालान नहीं मिले नहीं तो वह खुद थाने आकर जमा कर देते। बहरहाल पुलिस अफसर की मुहिम ने ट्रैफिक पुलिस का राजस्व काफी बढ़ाया है।
दस सैकंड की गलती, जेब पर पड़ रही
शहर के वाहन चालकों पर दस सैकंड की गलती भारी पड़ रही है। दरसल इंदौर पुलिस द्वारा यातायात के उलंघन के मामलों में लगातार कारवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा उन वाहन चालकों  पर भी कार्रवाई की गई , जिन्होंने दस सैकंड के अंतराल के लिए सिग्नल पर ना ररुकते हुए रेड लाइट में उलंघन किया है । यातायात डीसीपी महेशचंद्र जैन ने बताया कि ट्रैफिक में भी नंबर वन रहे इसके लिए पुलिस द्वारा कई तरह के प्रयास किए जा रहे है।
आकस्मिक चैकिंग में कई के बने चालान
डीसीपी ट्रैफिक महेशचंद जैन के निर्देश पर शहर की सूनी सड़को पर यातायात प्रबंधन पुलिस ने आकस्मिक चैकिंग, दर्जनों मोडिफाई साइलेंसर बुलेट व अमानक नम्बर प्लेट वाहनों पर कार्यवाही की गई। डीसीपी ने यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम को दिशा निर्देश दिये कि शहर के चौराहों व मुख्य मार्गों के अलावा सूनी सड़कों पर भी आकस्मिक चेकिंग लगाए व संदिग्ध वाहनों, मॉडिफाई साइलेंसर कर तेज/कर्कश ध्वनि निकालने वाले वाहनों, अमानक नंबर प्लेट लगे वाहनों, रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालो पर प्रभावी कार्यवाही करें । यातायात प्रबंधन पुलिस के सूबेदार अमित कुमार यादव के साथ एएसआई जितेंद्र राघव, प्रधान आरक्षक शिवसिंह, आरक्षक गौरव विद्रोही, मांगीलाल चौहान, कुलदीप, मोहन, महिला आरक्षक भावना, ज्योति ने रेसिडेंसी एरिया में स्टॉपर्स लगाकर वाहनों की चेकिंग कर, मॉडिफाई साइलेंसर व अमानक नंबर प्लेट लगे हुए वाहनों पर कार्रवाई करते हुए, यातायात नियमों के अनुसार ही वाहनों में साइलेंसर लगाने व मानक नंबर प्लेट लगाने की हिदायत दी।
होमगार्ड सैनिक का चालान
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, अनिल कुमार पाटीदार द्वारा वायरलेस सेट के माध्यम से प्रसारण कर, व्हाइट चर्च चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रही टीम को कहा गया कि बाइक 3999 पर अमानक नंबर प्लेट लगी हुई है, उक्त वाहन को रोककर चालानी कार्यवाही कर नंबर प्लेट को जप्त किया जाए। सूचना पर व्हाइट चर्च चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे, एएसआई रूपल मेहता ने उक्त मोटरसाइकिल को रोका व क्यूआरटी-टीम 2 के प्रभारी सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी द्वारा वाहन चालक से जानकारी पूछी गयी तो वाहन चालक ने स्वयं को देवास होमगार्ड में सैनिक होना बताया। सूबेदार रिजवी द्वारा मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट मौके पर ही निकाली गई, व वाहन चालक से अमानक नंबर प्लेट के लिए 500 रुपये का समन शुल्क भरवाया गया, साथ ही मानक नम्बर प्लेट लगवाने की हिदायत दी ।
बीएमडब्ल्यू का चालान बनाकर कार जब्त
पुलिस की सख्ती इससे भी समझी जा सकती है कि शनिवार को यातायात पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बीएम डब्ल्यू कार को रोका गया तो उसका ड्राइवर नशे में मिला। कार जब्त कर ली गई है। इसी कार का कुछ दिनों पहले भी चालान बना था। होमगार्ड सैनिक की बाइक पर अमानक नंबर लिखा हुआ था,उसका भी चालान बनाया गया। इसके साथ ही आकस्मिक चैकिंग में कई माडिफाइड सायलेंसर वाले वाहनों के चालान बनाए गए हैं। प्रबंधन पुलिस की क्यूआरटी-टीम 6 के प्रभारी सूबेदार अमित कुमार यादव व आरक्षक गौरव विद्रोही बंगाली चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य कर रहे थे, इसी दौरान बिना नंबर की बीएमडब्ल्यू कार को रोका गया, जब सूबेदार अमित कुमार यादव ने वाहन चालक से गाड़ी के जरूरी दस्तावेज मांगे, तो पाया कि वाहन चालक शराब के नशे में है,  यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम ने वाहन चालक का ब्रीथ एनलाइजर मशीन द्वारा मौके पर परीक्षण किया, तो वाहन चालक शराब के नशे में होना पाया गया, इस पर सूबेदार अमित कुमार यादव ने उक्त वाहन को जप्त कर यातायात थाना परिसर में खड़ा करवाया। इसका चालान कोर्ट में पेश किया जाएगा। उक्त बीएमडब्ल्यू कार को पहले भी डीसीपी ट्रैफिक महेश चंद जैन द्वारा भवरकुआँ चौराहा पर रुकवा कर, कार पर लगी ब्लैक फिल्म मौके पर ही उतरवाई थी व अमानक नंबर प्लेट एवं ब्लैक फिल्म के लिए जुर्माना करवाया गया था।