इंदौर। बालिका सशक्तिकरण विषय पर छत्रीपुरा पुलिस द्वारा जनसंवाद सभा का आयोजन किया गया, जिसका विषय था घर छोड़कर ना जाओ। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी मौजूद और रहवासी मौजूद थे।
कार्यक्रम छत्रीपुरा क्षेत्र के बाराभाई एवं अर्जुनपुरा मल्टी क्षेत्र में 'घर छोड़कर ना जाओझ् विषय जनसंवाद सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त आर.के सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रशांत चौबे, सहायक पुलिस आयुक्त एसकेएस तोमर मौजूद थे।
अपुउ चौबे ने अपने संबोधन में बताया की एक छोटा सा गलत निर्णय, घर छोड़कर जाने का किस प्रकार जीवन को नष्ट कर देता है, जिसकी भरपाई किया जाना इस जीवन में संभव नहीं है। छोटा सा गलत निर्णय किस प्रकार माता-पिता के जीवन भर के सपनों को खत्म कर देता है। इंटरनेट सोशल मीडिया के माध्यम से जो युवक-युवतियों का जुड़ा होता है कहीं ना कहीं उस जुड़ाव का अंत दु:खद ही होता है। इसलिए सावधान रहें सतर्क रहें एवं एक अच्छे जीवन की और आगे बढ़े! वहीं अन्य अधिकारियों ने कहा कि घर छोड?े का गलत गदम ना उठाए, माता-पिता ने हमारे लिए कितने कष्ट सहे हैं, यह हमें समझना चाहिए। इस अवसर पर थाना प्रभारी पवन सिंघल ने बताया कि रजक परिवार एक सुदृढ़ समाज का निर्माण करता है। इस अवसर पर संयोजक तरनजीतसिंह छाबड़ा, रोहित पोरवाल, रामराज राठौर आदि उपस्थित रहे थे।
इंदौर
घर छोड़कर ना जाओ पर पुलिस का जनसंवाद
- 28 Feb 2022