Highlights

इंदौर

घर छोडक़र आई नाबालिग स्टेशन में मिली

  • 05 Aug 2024

 जीआरपी ने किया परिजनों के सुपुर्द
इंदौर। रेवले स्टेशन पर लेटे हुए नाबालिग मिली। पुलिस ने उससे बात की तो बताया कि गुस्से में घर छोडक़र ट्रेन में बैठकर इंदौर आ गई। पर्स में पैसे भी लेकर आई है। उसके घरवालों को खबर की वो आकर उसे ले गए।
जीआरपी टीआई संजय शुक्ला ने बताया कि सहायक थानेदार संतोष शर्मा और सिपाही दीपिका रेलवे स्टेशन पर घूम रहे थे। प्लेटफार्म एक पर बैंच पर बालिका लेटी हुई थी उससे बात की तो नाम सरिता देशराज केवट(16) निवासी जवाहर नगर पेट्रोल पंप के पास बालकुंड कोटा बताया। उसका कहना था कि किसी बात को लेकर घरवालों से झगड़ा हुआ तो मैं कोटा ट्रेन में बैठकर इंदौर आ गई। उसे थाने ले गए तो उसने बताया कि उसके पास 4& हजार 900 रूपए भी हैं। उससे पिता देशराज केवट का नंबर लिया और फोन कर सूचना दी। केवट के भाई भरत सिंह व अन्य परिजनों के साथ इंदौर आए पैसा समेत बालिका को उन्हें सौंप दिया।