Highlights

उत्तर-प्रदेश

घरों पर चला बुलडोजर तो धर्म परिवर्तन की धमकी!

  • 30 May 2022

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में धर्मपरिवर्तन की सूचना से हड़कंप मच गया. बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के बिचपुरी गांव में एक घर में ईसाई समाज के लोग अपने धर्म का प्रचार करने के साथ प्रार्थना कर रहे थे. इसी बीच किसी ने पुलिस को बताया की गांव वालों को क्रिश्चियन बनाने का प्रयास कर रहे हैं. धर्मपरिवर्तन की सूचना आग की तरह पूरे जिले में फैल गई.
इसके बाद हिंदू संगठन और पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन गांव वालों का कहना है कि हम मर्जी से प्रार्थना कर रहे थे और हमारे मकान प्राधिकरण द्वारा तोड़े जा रहे है, हमारी कोई मदद नहीं कर रहा, अब परमात्मा का भरोसा है. दरअसल बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के बिचपुरी गांव में जबरन धर्मपरिवर्तन का आरोप लगाया गया. 
मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से बात की और उनके बयान दर्ज किए. जब मामले की हकीकत पता चली तो मामला बुलडोजर से जुड़ा निकला. दरअसल बरेली में बिचपुरी में गरीबों के 100 से अधिक मकानों पर बरेली विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चला दिया और बाकि बचे मकानों पर भी बुलडोजर चलाने की चेतावनी जारी हुई है. 
इसके बाद अब सैकड़ों हिंदुओं ने धर्म परिवर्तन करने का ऐलान किया है. लोगो में अपने घरों को तोड़े जाने का जबरदस्त आक्रोश है. उनका कहना है की आवासीय परियोजना के निर्माण के लिए हमारे घरों पर बुलडोजर चल रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस जमीन को किसानों से खरीदा है और उसके बाद पिछले बीस सालों से मकान बनाकर रह रहे हैं. बीडीए अब तक 100 से अधिक मकानों पर बुलडोजर चला चुका है जबकि अभी करीब 500 और मकानों पर बुलडोजर चलना बाकी है. 
प्राधिकरण का कहना है कि हमने 2004 में किसानों को मुआवजा दिया था और उन्होंने दूसरे किसानो को ज़मीन बेच दी थी, यह प्राधिकरण की जमीन है और वह खाली करा रहे हैं. इस मामले में एसपी सिटी रविंद्र कुमार का कहना है कि गांव में धर्म परिवर्तन की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. मामले की जांच करवाई जा रही है.
साभार आज तक