Highlights

Health is wealth

घर पर बनाएं होममेड हर्बल शैम्पू

  • 24 Jan 2022

कभी-कभी ऐसा होता है कि अच्छा शैम्पू लगाने के बाद भी बालों में शाइन नहीं आती और ठंड के दिनों में तो हेयर फॉल सबसे बड़ी प्रॉब्लम है। ऐसे में आप कुछ दिन केमिकल वाले शैम्पू को छोड़कर होममेड हर्बल शैम्पू लगा सकते हैं। 
नीम शैम्पू 
सामग्री- 2 कप नीम की पत्तियां (सुखाकर पीसी हुई), 1/2 किलो बेसन, 1/2 किलो शिकाकाई पाउडर व 125 ग्राम चंदन पाउडर।
ऐसे बनाएं- नीम की पत्तियां, बेसन, शिकाकाई पाउडर व चंदन पाउडर को मिलाकर एयरटाइट बोतल में स्टोर कर लें. जब भी बाल धोना हो, तो एक कप पानी में 2 चम्मच पाउडर भिगोकर यूज करें।
इस शैम्पू को लगाने से बाल ऑयली नहीं रहते और डैंड्रफ से भी राहत मिलती है। 
शिकाकाई शैम्पू
सामग्री- 500 ग्राम शिकाकाई पाउडर, 125 ग्राम मेथी पत्ता (सुखाकर पीसा हुआ) और 5-6 नींबू का छिलका (सुखाकर पीसा हुआ)।
ऐसे बनाएं- शिकाकाई पाउडर, मेथी पत्ता, नींबू के छिलके को मिलाकर एयरटाइट कंटेनर में रखें, अगर जरूरत हो, तो पानी में भिगोकर लगाएं।
रूखे बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए शिकाकाई शैम्पू लगाना चाहिए।
एलोवेरा शैम्पू 
सामग्री- 1 टीस्पून एलोवीरा जेल या 1/2 कप एलोवीरा की पत्तियों का पेस्ट व 2 टीस्पून सामान्य शैम्पू।
ऐसे बनाएं- एलोवेरा जेल और शैम्पू को 1 कप पानी में मिलाकर 1 घंटे तक रहने दें। इस मिश्रण को बालों में जड़ से शुरू करते हुए सिरे तक लगाएं। थोड़ी देर बाद धो दें।
एलोवेरा एक तरह का कंडीशनर है। इसके इस्तेमाल से बाल सॉफ्ट बनते हैं और शाइनिंग नजर आते हैं।
आंवला, रीठा शैम्पू 
सामग्री- 200 ग्राम रीठा, 200 ग्राम शिकाकाई, 100 ग्राम खस, 100 ग्राम आंवला पाउडर, 10 ग्राम चंदन का तेल, आधा टीस्पून सोडियम बेंजोनेट, 2 लीटर पानी।
ऐसे बनाएं- सोडियम बेंजोनेट और चंदन के तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिलाकर रातभर भिगोकर रखें। इस मिश्रण को तब तक उबालें जब तक कि यह आधा न रह जाए। फिर इसे छानकर 10 मिनट के लिए अलग रख दें। अब इसमें सोडियम बेंजोनेट और चंदन का तेल मिला दें। इसे स्टोर करके शैम्पू की तरह इस्तेमाल करें।
आपको अगर हेयर फॉल की प्रॉब्लम है, तो आप इस शैम्पू को जरूर लगाएं।
एग शैम्पू 
सामग्री- 1 ग्लास पानी और 2 अंडे।
ऐसे बनाएं- पानी गरम करें और इसमें अंडे फेंट लें। इस मिश्रण को छानकर बालों में लगाएं। 1 घंटे बाद बाल धो लें।
बालों में एग शैम्पू लगाने से बाल शाइनी बनते हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान