Highlights

इंदौर

घर में घुसा दो मुंहा सांप, परिवार ने पकड़ा, तस्कर समझ पहुंची पुलिस

  • 05 Feb 2022

इंदौरा। एक परिवार के लिए सांप मुसीबत बन गया। पहले तो सांप पूरे परिवार को छकाता रहा। जैसे तैसे उसे पकड़ा लेकिन कुछ देर बाद पुलिस वाले जा पहुंचे और वन्य जीवों की तस्करी का आरोप लगा दिया। घंटों बाद स्थिति स्पष्ट हुई और सांप जब्त कर वन विभाग वालों के सुपुर्द कर दिया।
वाकया गुरुवार रात का है। मोटा-तगड़ा सांप देख टीवी देख रहा परिवार घबरा गया। बच्चों को बाहर निकाला और कपड़े, डंडे की मदद से उसे पकड़ लिया। जहरीला समझ डरने वाले परिवार को उस वक्त राहत की सांस मिली जब सांप दोमुंहा निकला। एक डिब्बे में बंद कर लिया। चर्चा होने लगी कि दोमुंहा सांप हो उस जगह जाता है जहां धन होता है। किसी ने बात थाने तक पहुंचा दी। पुलिसवालों को सूचना मिली कि सांप तस्करी कर लाया गया है।  
इस पर छत्रीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। परिवार अचानक पुलिसवालों के डंडों की आवाज सुनकर चौक गया। पुलिस ने कहा हमको सब पता है तुम तस्कर हो और दोमुंहा सांप खरीद कर लाए हो। सब सच सच बता दो । परिवारवालों ने सच्चाई बताई। बाद में पुलिस ने सांप जब्त कर लिया और उसे चिडिय़ाघर पहुंचा दिया।