5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, मां-बेटा गिरफ्तार
शिवपुरी। शिवपुरी जिले की सुनारी चौकी क्षेत्र में एक भतीजे ने अपने माता-पिता, भाई, बहन की शह पर अपने चाचा की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। दोनों भाईयों के बीच विवाद घर में घुसी भैंसों को लेकर शुरू हुआ था। करैरा थाना पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सुनारी चौकी क्षेत्र के पपरेडू गांव के रहने वाले 21 साल के राघवेंद्र रावत पुत्र उम्मेद रावत ने बताया कि 17 मई की सुबह साढ़े 9 बजे मैं और मेरी मां नवल बाई और पिता उम्मेद सिंह रावत घर के आंगन में दाल की सफाई कर रहे थे, इसी दौरान मेरे ताऊ त्रिलोक रावत की भैंसे घर के आंगन में घुस आई थी और आंगन में फैली पड़ी दाल को खराब करने लगी थीं। हमनें भैंसों को लाठियों से डरा भगा दिया था। इसके कुछ देर बाद मेरे ताऊ त्रिलोक रावत और उनका लड़का हाकिम रावत, सत्येंद्र रावत, मेरी ताई गुड्डू बाई और ताई की लड़की कामिनी रावत एकजुट होकर आए, सभी के हाथों में लाठियां थी।
शिवपुरी
घर में घुसी भैंसें, भतीजे ने चाचा का मर्डर किया
- 19 May 2023