Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 27 Jul 2021

घर में घुसकर छेड़छाड़, रास्ते में किशोरी से भी हरकत

इंदौर। चंदन नगर पुलिस घर में घुसकर  छेड़छाड़ के मामले में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं लसूडिय़ा पुलिस ने भी किशोरी के साथ रास्ते में हरकत करने वाले पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
चंदन नगर पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में गोंदी वाले कुएं के पास चंदन नगर में रहने वाली युवती के घर में पास में ही रहने वाला विजय सिसोदिया उसे अकेला देखकर घर में आ गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान उसने विरोध किया तो गालियां दी और मारपीट कर भाग निकला। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। उधर, एक मनचले ने किशोरी का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। विरोध करते हुए शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। लसूडिय़ा पुलिस के अनुसार मामले में देवेश उर्फ मोनू निवासी बापू गांधी नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता किराना दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए गई थी, तभी रास्ते में आरोपी ने दुकान के सामने ही उसका हाथ पकड़ लिया और साथ में चलने का कहा। इस पर पीडि़ता ने शोर मचाया और उसके मां एवं भाई आए तो आरोपी धमकाते हुए भाग निकला। परिजनों के साथ थाने पहुंची लड़की की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

दोस्तों के साथ घूमने गया युवक डूबा
इंदौर। पिकनिक स्पॉट पर लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है। कल फिर सिमरोल इलाके में पिकनिक पर गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए। दरअसल मूसाखेड़ी इंदिरा एकता नगर में रहने वाला शुभम पिता जगदीश गोयल अपने दोस्तों के साथ कल सैर सपाटे के लिए निकला था। गवलू गांव के नजदीक ओवरफ्लो वाल की वजह से पानी का छोटा सा कुंड जैसा बन गया है। सभी दोस्त वही पर नहाने के लिए रुक गए। शुभम वहां पानी में डूब गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश भी की लेकिन बचा नहीं पाए। उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो गई थी, शुभम पढ़ाई करता है। सिमरोल पुलिस ने मर्ग कायम किया है। गौरतलब है कि पिछले डेढ़ महीने में शहर के आसपास पिकनिक स्थल पर आधा दर्जन मौतें डूबने की वजह से हो चुकी है।

पत्नी पर किया चाकू से हमला
इंदौर। एक महिला को उसके पति ने ही चाकू मारकर घायल कर दिया। महिला अपने बेटे के साथ थाने पर शिकायत करने गई थी । वो जब लौट रही थी तब पति को पता लगा कि वह थाने गई थी तो पति आग बबूला हो गया। जानकारी के अनुसार घायल महिला का नाम सीमा मालवीय निवासी गणेश धाम झोपड़पट्टी है । उसने उसके पति संजय मालवीय के खिलाफ चाकूबाजी का प्रकरण दर्ज करवाया है । दरअसल उसका पति आए दिन उससे विवाद कर मारपीट करता रहता है । कल सीमा अपने बेटे भूपेंद्र को लेकर बाणगंगा थाने रिपोर्ट दर्ज करवाने गई थी। वह जब लौट रही थी तभी आरोपी संजय उसे रास्ते में मिल गया । संजय ने उससे पूछा कि वह कहां से आ रही है तो सीमा ने थाने का बता दिया। इसी बात पर वह गुस्सा हो गया। संजय ने सीमा को सड़क पर ही चाकू मार दिया और भाग निकला।