इंदौर। आजाद नगर इलाके में एक महिला की हत्या का प्रयास करते हुए दो आरोपियों ने घर में घुसकर तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपियोंं पर जानलेवा हमले की धारा में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार संतोषी बामनिया पति अशोक बामनियना (45 ) नि.इदरिश नगर मुसाखेड़ी की रिपोर्ट पर क्षेत्र में रहने वाले कान्हा और विशाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। संतोष्ज्ञी ने पुलिस को बताया कि मैं बंगलो पर झाडू पोछे की काम करती हूं। रविवार की शाम करीब 5 बजे के लगभग की बात होगी मै मेरे घर के बाहर देहलीज पर खडी थी सब्जी ले रही थी, तभी मेरी सोतन सोनू के लडके कान्हा और विशाल आये, जिसमे कान्हा हाथ मे तलवार लिये था, विशाल बोला इसने हमारा घर बर्बाद किया है इसको आज जान से ही खत्म कर देंगे। विशाल ने मुझे पकड लिया औऱ कान्हा अपने हाथ मे लिये तलवार से मुझे जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर 4 वार किये जिससे मेरी पीठ में कंधे के पास व दोनो हाथो मे चोटे आई है। इस दौरान आसपास के लोग जमा हुए तो दोनों भाग निकले।
इंदौर
घर में घुसकर महिला पर तलवार से हमला
- 15 May 2023