अमृतसर (पंजाब)। अमृतसर में पुलिस जिला देहात के कंबो थाने के माहलां गांव में सोमवार रात कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक वृद्धा की गला रेतकर हत्या कर दी। वृद्धा के तीन बेटे हैं और तीनों अलग रहते हैं। वहीं वृद्ध महिला ने अपने बीमार पति को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया था। घटना का खुलासा मंगलवार सुबह उस समय हुआ जब नौकरानी काम के लिए पहुंची। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस की फॉरेंसिंक विभाग की टीम ने मौका-ए-वारदात से कुछ सैंपल ले लिए हैं।
कंबो थाने की एसआई हरसिमरत कौर ने कहा कि फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव में वृद्धा के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। राम नगर निवासी पवन कुमार ने बताया कि उनकी मां शांति देवी और पिता किशन लाल माहलां गांव में अपने पुराने घर में अकेले रहते हैं। वे तीन भाई भी शहर के विभिन्न हिस्सों में अपने परिवारों के साथ रहते हैं। पिता पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं। पिता को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
साभार अमर उजाला