किराना दुकान संचालक पति घर पहुंचा तो मिली खून से सनी लाश
नकदी जेवरात ले भागे, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
इंदौर। देपालपुर के तहसील रोड पर सरेशाम उस समय सनसनी फैल गई, जब यहां रहने वाली एक वृद्ध महिला की हत्या की खबर तेजी से क्षेत्र में फैली। दरअसल किराना दुकान संचालित करने वाली वृद्धा की अज्ञात आरोपियों ने घर में घुसकर नुकीली वस्तु से गले पर वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जाता है कि आरोपी यहां से नकदी और जेवरात ले भागे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि आरोपी यहां से क्या-क्या ले गए हैं।
जानकारी के अनुसार नगर के तहसील रोड पर बैंक ऑफ इंडिया के सामने रहने वाली 63 वर्षीय दाखाबाई पति शांतिलाल जैन (70) घर पर ही किराने की दुकान संचालित करती है। जबकि पति की ग्राइ काई में किराने की दुकान है। शाम को करीब पौने सात बजे शांतिलाल घर पहुंचे तो पत्नी का खून से सना शव किचन में पड़ा मिला। यह देखकर उनके होश उड़ गए और उनके मुंह से चीख निकल गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग आए तो घटना का पता चला और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची मामले में शुरूआती जांच की तो पता चला कि महिला के गले पर किसी नुकीली वस्तु से वार कर हत्या की गई है। वहीं घर में रखे करीब 25 हजार रुपए नकदी और मंगलसूत्र भी गायब होने की बात भी कही जा रही है। इससे पुलिस को शंका है कि लूट के लिए हत्या की गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि आरोपी यहां से क्या-क्या ले गए हैं।
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले
पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले। वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ भी की गई, लेकिन किसी ने आरोपियों को नहीं देखा।
यह अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एसडीओपी श्री दयाराम, एसपी श्री भगवानसिंह, टीआई मीणा कर्णावत सहित थाने का बल भी मौके पर पहुंच गया था।
अकेले रहते थे दंपति
दंपति यहां पर अकेले ही रहते थे। मृतका घर पर ही किरान दुकान संचालित करती थी। इनकी तीन बेटियों बड़ी बेटी नीता और मंझली बेटी कविता की रतलाम में शादी हुई हे, जबकि छोटी बेटी मंजू की बडऩगर में शादी हुई है। मामले में पुलिस का कहना है कि संभवत: रैकी कर घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्दी ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
इंदौर
घर में घुसकर वृद्धा की बेरहमी से हत्या
- 29 Jan 2022