Highlights

इंदौर

घर में घुसकर हमला पिस्टल से धमकाया

  • 13 Dec 2021

इंदौर । नार्थ हरसिद्धि मैं मामूली बात को लेकर बदमाशों ने घर में घुसकर 3 लोगों पर हमला किया और पिस्टल से धमका कर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
फरियादी सोहेल पिता जमील अहमद निवासियों नार्थ हरसिद्धिकी रिपोर्ट पर आरोपी मोह्मद अमीन फैजान हनीफ रेहान और वसीम के खिलाफ धारा 452 323 294 और 506 का प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी सोहेल के मुताबिक मोबाइल पर मैसेज करने की बात को लेकर आरोपी उसके घर में घुस गए और उस पर हमला किया बचाने में चचेरा भाई एवं चाची रेहाना भी घायल हो गई। आरोपी मोह्मद अमीन के हाथ में पिस्टल थी उसने फरियादी सोहेल को धमकी दी कि आज तो तुम बच गए हो अगली बार जान से मार दूंगा बोल कर सभी आरोपी फरार हो गए। इसी प्रकार फरियादी विजय पिता हंसराज पाल निवासी धीरज नगर ने पुलिस को बताया कि कल रात वहां घर में अकेला था परिजन शादी समारोह में गए थे तभी आरोपी देवेंद्र राठौर और उसके दो अन्य साथी घर में घुस गए और पुरानी बात को लेकर उसे गालियां देने लगे उसने मना किया गाली देने से तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।