घर में जूते चप्पल पहनकर नहीं रखने चाहिए। दरअसल वैज्ञानिक दृष्टि से तो यह सही नहीं है, साथ ही वास्तु के और ज्योतिष के अनुसार भी यह ठीक नहीं होता है। दरअसल अगर जूते चप्पलों की बात की जाए, तो इसका संबंध शनि से होता है। इसलिए शनिवार के दिन जूते चप्पल नहीं खरीदे जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जो इस दिन जूते-चप्पल खरीदता है, उसके घर में शनि संबंधी दोष हो सकते हैं। दरअसल हम जूते पहनकर घर के बाहर घूमते हैं। वहां सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की ऊर्जा होती है। जब आप बाहर की गंदगी लगे जूते पहनकर घर में आते हैं तो इसके साथ आपकी कुंडली में राहु और केतू दोनों ग्रह खराब होते हैं।
शनि के दोषों से बचने के लिए मंदिर में चप्पल छोड़कर आ जाते हैं। इसके अलावा घर के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है। इसके अलावा घर में तिजौरी वाले स्थान, मंदिर में जूते चप्पल हनकर जाने से धन नहीं रहता है। घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है वहां धन की देवी लक्ष्मी भी नहीं आती है। फटे और पुराने जूते पहनने से शनि की अशुभ छाया और घर पर दरिद्रता आती है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
बाबा पंडित
घर में जूते चप्पल में पहनने से क्या होता है
- 08 Jun 2023