Highlights

देश / विदेश

घर में थी बेटी की शादी, मां हो गई प्रेमी संग फरार, शादी के लिए बनाए जेवरात भी ले गई

  • 05 Dec 2022

मंगलौर। उत्तराखंड के हरिद्वार में एक हैरान करने वाला मामला सामना आया है। बेटी की शादी के 10 दिन पहले महिला अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। यही नहीं, प्रेमी संग भागने से पहले महिला ने बेटी की शादी के लिए बनाए गए जेवरात भी ले लिए। मामला पुलिस पर आने के बाद अब जांच की जा रही है। 
बेटी की शादी की तैयारियों के बीच मां अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। बेटी की शादी के लिए घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात भी लेकर मां फरार हो गई। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि भाई की करीब एक साल पूर्व मौत हो गई थी।
मृतक भाई के चार बच्चे है भाभी के साथ परिवार कस्बे में रहता है। पिछले कुछ समय से क्षेत्र का एक युवक का घर पर आना जाना लगा। बताया बड़ी पुत्री का विवाह 14 दिसंबर को होना है। परिवार में शादी तैयारियां चल रही थी। शनिवार रात को भाभी परिवार को छोड़कर अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।
साभार लाइव हिन्दुस्तान