Highlights

विविध क्षेत्र

घरेलू चीजों से करें सिंक पाइप को साफ

  • 15 Sep 2021

पूरे घर में किचन और बाथरूम को सबसे ज्यादा क्लीन रखा जाता है। किचन में बर्तन  धोते समय इस बात का ध्यान रखा जाता है कि सिंक साफ रहेष क्योंकि कई बार सिंक में खाने का सामान  जाने से वह जाम हो जाती है। क्योंकि कई बार बर्तन धोते समय चायपत्ती या फिर अन्य खाने का सामान सिंक में छूट जाता है जिसकी वजह से कई बार सिंक जाम हो जाती है। सिंक पाइप जाम होने के बाद जलभराव की समस्या होने लगती है। ऐसे में कुछ लोग सिंक पाइप को साल में एक बार बदलवा लेते हैं। हालांकि अगर इस पाइप की नियमित रूप से सफाई हो तो ये लंबे समय तक चलेगा और इसमें से आनी वाली बदबू से भी बचा जा सकता है। तो आज जानते हैं कुछ घरेलू उपाय जिसकी मदद से आप पाइप को मिनटों में साफ कर सकते हैं। 
इसे साफ करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन घर को साफ रखने के लिए आपको ये करना होगा। आप मुंह पर कपड़ा बांध कर और हाथ में गल्व्स पहन कर ही इसे करें। 
1) नींबू के छिलके और गुनगुना पानी
कई लोग सिंक में बहुत ज्यादा गर्म पानी डालते हैं। इससे अगर आपका पाइप प्लास्टिक का होगा तो वह पिघल सकता है। इसलिए आप पानी को गर्म करें और उसमें नींबू के छिलके मिक्स करें। कम से कम 7 से 8 छिलके डाल दें। थोड़ी देर तक उबालें और फिर गैस बंद करें। पानी को गुनगुना होने दें। इस पानी में 1 चम्मत डिश वॉश मिलाएं और गुनगुने पानी को पाइप में डालें। 
2) विनेगर और डिटर्जेंट पाउडर   
एक कप पानी में 2 कप विनेगर मिक्स करें और फिर इसमें डिटर्जेंट पाउडर मिक्स करें। फिर इसमें एक चम्मच बेकिंग पाउडर मिक्स करें। मिश्रण को पाइप में डालें और फिर इसको 4-5 बार नॉर्मल पानी से साफ करें। अगर पाइप में कुछ फंसा हो तो हैंगर वायर कै इस्तेमाल कर सकते हैं। 
ध्यान दें
1) सिंक का पाइप अगर डिटैचेबल है तो महीने में एक बार इसे खोल कर जरूर साफ करें। ध्यान दे की इसके अदर ज्यादा कूड़ा ना अटका रहे। 
2) सिंक एरिया पर कुछ भी सामान ना रखने की कोशिश करें। क्योंकि कई बार सिंक लीक हो जाती है, ऐसे में सामान रखा रहने पर चेक करना मुश्किल हो सकता है।