इंदौर। बडग़ोंदा थाना क्षेत्र के ग्राम कोदरिया में एक व्यक्ति ने अपने ही परिचित के यहां से एटीएम व मोबाइल चुराया तथा दूसरे दिन एटीएम से 40 हजार रुपये निकाल लिए। फरियादी ने जब बैंक में पता किया तो जानकारी मिली कि उसके एटीएम से राशि निकाली गई। सीसीटीवी कैमरे से आरोपित को तलाश कर पकड़ा। जानकारी के अनुसार फरियादी कन्हैया कौशल निवासी कोदरिया ने 11 नवबंर को शिकायत की थी कि घर पर यूनियन बैंक का एटीएम व महंगा मोबाइल चोरी हो गया है। दूसरे दिन सुबह बैंक से पास बुक चेक करवाई तो पता चला कि उसमें से 40 हजार रुपये किसी ने निकाल लिए हैं। बडग़ोंदा पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्घ कर जांच शुरू की तथा बैंक व एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें एक संदेही नजर आया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद व एसडीओपी विनोद शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बडगोंदा अमित कुमार द्वारा टीम गठित की गई तथा संदेही पर नजर रख उसे पकड़ा। संदेही से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम संदीप कौशल निवासी कोदरिया बताया। आरोपित ने मोबाइल चोरी करने और एटीएम से 40 हजार रुपये निकालना कबूल किया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
इंदौर
घर से एटीएम चुराकर 40 हजार निकाले, पुलिस ने पकड़ा
- 20 Nov 2021