Highlights

इंदौर

घर से गुम हुए 4 वर्षीय मासूम को, पुलिस ने चंद घंटों में ढूंढ निकाला

  • 30 May 2023

इंदौर। आजाद नगर इलाके में चार साल का बालक घर से लापता हो गया। परिजनों ने तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। इस पर पुलिस के पास पहुंचे और सूचना दी। पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत कर आखिरकार मासूम बच्चे को ढूंढ निकाला और परिजनों के हवाले किया।
सोमवार की रात करीब  8 बजे,  दुर्गा नगर पालदा में रहने वाले 4 वर्षीय बालक के  गुमने की सूचना उसकी मां द्वारा दी गई। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी आजाद नगर द्वारा तत्काल बच्चे का पूरा हुलिया, पहने हुए कपड़े की जानकारी सोशल मीडिया एवं थाने के ग्रुप पर शेयर कर थाने की के सभी स्टाफ को दी गई और टीमों को इसकी तलाश हेतु लगाया गया।  बालक के घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर बालक मेन रोड तरफ जाता दिखा जो आसपास के लोगों को बच्चे के फोटो भेजे गए।
 इस दौरान जानकारी मिली कि आरटीओ रोड पर शुभ सिटी के पास इस प्रकार के कपड़े पहने एक छोटा बच्चा देखा गया है तब बीट के आरक्षक रूपम व डूंगर सिंह द्वारा जाकर बच्चे को तलाश कर ढूंढ निकाला। पुलिस ने उक्त मासूम बच्चे को थाने पर लाकर उसकी मां के सुपुर्द किया ।  बच्चे के सकुशल मिलने पर उसके परिजनों द्वारा पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही की काफी सराहना की और पूरी पुलिस टीम को दिया दिल से धन्यवाद ।