इंदौर। खजराना इलाके से एक बालिका परिजनों से केवल इसी बात को लेकर नाराज हो गई कि उसने परिजनों से कहा था कि मुझे नए कपड़े चाहिए। परिजनों ने बच्ची की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। नाराज बच्ची घर से निकल गई। काफी देर तक बच्ची नहीं दिखी तो परिजनों ने थाने पर जाकर शिकायत दर्ज करवाई। बालिका का मामला होने के कारण पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बालिका के घर से लेकर अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चैक किए और चंद घंटों में बालिका फिर से परिजनों के पास पहुंच गई।
शुक्रवार को एक महिला ने खजराना थाने पहुंचकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर बालिका की खोज शुरु कर दी। थाना प्रभारी खजराना मनोज सिंह सेंधव द्वारा बालिका की तलाश हेतु विशेष टीम का गठन कर टीम को उचित दिशा निर्देशन देकर रवाना किया गया था । पुलिस टीम द्वारा बालिका के निवास एवं उसकी नानी के घर के आस पास तथा शहर के विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चेक करते बालिका को रेलवे स्टेशन इंदौर से तलाश लिया। बालिका ने बताया कि उसने घर वालों से नए कपड़े दिलाने का कहा था नए कपड़े नहीं दिलाने के कारण वह घर से चली गई थी। बालिका को उसके परिवार जनों के सुपुर्द किया गया, परिवारजन बालिका से दोबारा मिलकर बहुत खुश हुए।
इंदौर
घर से गायब बच्ची को चंद घंटों में ढूंढ निकाला
- 03 Aug 2024