इंदौर। द्वारकापुरी इलाके में रविवार रात चाकू बाजी की घटना हो गई। बदमाशों ने फर्नीचर का काम करने वाले 19 साल के युवक को घर से बुलाकर पेट में चाकू घोप दिया। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया। देर रात में द्वारकापुरी पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने सुबह थाने आकर केस दर्ज कराने की बात की। परिवार के मुताबिक रात में उसका आपरेशन हुआ। 12 घंटे बाद होश आया।
द्वारकापुरी स्थित आकाश नगर में रविवार रात करीब 9 बजे के दीपांशु उर्फ दीपेन्द्र पाल को राजा ने बात करने के लिए बुलाया। बातचीत के दौरान पेट में चाकू घोप दिया। चाकू मारने के बाद आरोपी मौके से भाग गया। हमला इतना तेज था कि दीपेन्द्र के पेट की आतडिय़ा बाहर आ गई। उसे उपचार के लिए एमवाय ले जाया गया। रात में यहां से द्वारकापुरी थाने पर सूचना की गई। पुलिस ने गश्त होने की बात करते हुए सुबह थाने आकर एफआईआर करने की बात कही।
दीपेन्द्र के पिता ने बताया कि उनका इकलौता बेटा फर्नीचर का काम करता है। आरोपी राजा इलाके में नशाखोरी और आवारागर्दी करता है। बेटे से शुरू से ही वह खुन्नस रखता था। कुछ माह पहले राजा से बेटे की कहासुनी हुई थी। उसी पर बात करने के लिये उसने बेटे को घर से बाहर बुलाया था।
इंदौर
घर से बुलाकर युवक के पेट में घोपा चाकू
- 26 Feb 2024