इंदौर। एक घर से लाखों रुपए का माल चोरी होने के मामले में परिचित पर शंका जताते हुए केस दर्ज कराया गया है। वहीं अन्य स्थानों पर भी बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
अर्पणा पति कीर्ति मेहता निवासी क्लर्क कालोनी ने परदेशीपुरा पुलिस को बताया कि वह निजी कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रही है। उसकी बहन, मां और 80 साल की दादी चंद्रकांता रहती है। पिता को तीन साल से पैरालिसिस है। पिता की मदद के लिए केयर टेकर की आवश्यकता थी। उनके यहां राहुल मालवीय निवासी मंदसौर डेढ़ साल से आ रहा था, लेकिन दीपावली की छुट्टी के चलते वह घर चले गया। इसके बाद पिता की देखरेख के लिए कबीटखेड़ी के श्रीयांशी होम हेल्थ केयर पर संपर्क किया। यहां दीपक भारती से बात हुई तो उन्होंने पहले दिन शिवम सिसोदिया को भेजा। 6 नवंबर को शिवम काम करके चले गया। अगले दिन उसका भाई अजय आया। घर पर उस समय दादी और पिता ही थे। अर्पणा का आरोप है कि दोपहर में वह घर पहुंची तो पता चला कि अजय सोने का नेकलेस, ब्रेसलेट और 50 हजार ले गया है।
कार से आए और आलू के कट्टे ले भागे
इसी प्रकार खुड़ैल थाने में फरियादी देवीलाल पिता गोपाल तरोलिया ने कार नंबर एमपी 09- एचई 9000 के चालक और एक अन्य की शिकायत की। इसमें कहा कि उसके घर के पास आलू के 37 कट्टे रखे थे, जो चोरी हो गए। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कार सवार दो युवक कट्टे ले जा रहे हैं। आलू की कीमत ढाई हजार रुपए बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने कार सवार युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं स्कीम नंबर 136 में रहने वाले द्वारकादास पिता जगन्नाथ चौहान ने बताया कि मेरे घर के समीप प्लाट पर कंस्ट्रक्शन के लिए 6 नग सेंटिंग रखी हुई थी। आसपास के रहवासियों की मदद से सेंटिंग चुराने के मामले में लसूड़िया पुलिस ने मनीष पिता सुरेश सोनेर निवासी खुड़ैल और अनिल पिता कैलाश मुनावत निवासी मालवीय नगर को पकड़ा।
ड्राइवर ने ट्रक से चुराया सामान
उधर, चंदन नगर पुलिस को राजेश जाट निवासी महेश्वर ने बताया कि उनका ट्रक एक हफ्ते से ड्राइवर दीपक बारीक के पास है। दीपक ने उज्जैन से 500 लीटर डीजल भराया और सीमेंट भरकर खेतिया रवाना हो गया। ट्रक जगदीशपुरी कॉलोनी में खड़ा कर 50 लीटर डीजल चोरी कर लिया। यह भी पता चला कि खेतिया में माल पहुंचाया था, वहां सीमेंट की 10 बोरियां कम निकली। आरोपी पहले भी 15 क्विंटल सोयाबीन चोरी कर चुका है।
जेवरात के साथ बर्तन भी ले गए
बदमाशों ने कोटा गए युवक के घर पर धावा बोलकर वहां से लाखों के जेवरात और बर्तन चुरा लिए। सौरभ डोसी निवासी शिक्षक नगर ने एरोड्रम पुलिस को बताया कि वे परिवार के साथ 2 नवंबर को कोटा गए थे। वहां से 5 नवंबर की शाम लौटे तो घर का सामान बिखरा पड़ा है। चोर उनके घर से बाली, नाक के कांटे 4 नग, चांदी के जेवरात, 2 गिलास, चांदी के हार 5 सेट, चांदी की पूजा की 2 थाली, 5 जोड़ चांदी की चूड़ी, 5 सिक्के, 10 घड़ियां, 1 इलेक्ट्रॉनिक घड़ी और 45 हजार रुपए ले गए। पुलिस जांच कर रही है।
यहां भी वारदात
इसी तरह चंदन नगर में किराना व्यापारी के यहां चोरी की वारदात हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद मुस्तकीम ने बताया कि किराना की दुकान का संचालन करते हैं। 1 नवंबर की रात वह घर पर ताला लगाकर अहमदाबाद गए थे। गुरुवार सुबह वापस आए तो उन्हें ताले टूटे मिले। जिसमें घर की अलमारी से सोने के पेंडल, चैन, टॉप्स,आधा किलो लगभग चांदी के जेवर और 36 हजार नगदी रूपए नही थे। थाने जाकर पुलिस को मामले की जानकारी दी है।
इंदौर
घर से लाखों का माल उड़ाया, अनेक स्थानों पर हुई चोरी की वारदात
- 09 Nov 2024