Highlights

इंदौर

घर से स्कूल के लिए निकली शिक्षिका गुमशुदा

  • 13 Sep 2023

इंदौर। पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र पिथमपुर के बगदून थाने में एक पिता ने अपनी 20 वर्षीय युवती के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। उप निरीक्षक ब्रह्मानंद चौहान ने बताया कि फरियादी पिता ने आज सुबह पीथमपुर थाने पर आकर आवेदन दिया की उनकी 20 वर्षीय युवती बगदून के एक निजी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। जो आज सुबह स्कूल जाने का बोल कर घर से निकली थी। परंतु वो न तो स्कूल नही पहुंची और न ही वापस घर लौटी। युवती के पिता और उसके भाई ने आस पास खोज की पर युवती का कोई पता नहीं चला। उसका मोबाइल भी बंद आया,तब फरियादी पिता ने थाने पहुंच गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। उपनिरीक्षक ब्रह्मानंद चौहान ने बताया की फरियादी पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दि हैं।