Highlights

इंदौर

चोइथराम की अहिल्या बाई होलकर मंडी में दर्जन भर कैमरे लगे

  • 25 Nov 2021

इंदौर। देवी अहिल्या बाई होलकर फल एवं सब्जी मंडी चोइथराम चौराहे पर कृषि उपज मंडी समिति प्रशासन ने लूटपाट व गलत धंधों को रोकने के लिए दर्जन भर से ज्यादा जगह सीसीटीवी लगाए हैं। पिछले दिनों एक व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंककर लूट लिया गया था। मंडी प्रभारी नरेशचंद्र परमार ने कहा है कि मंडी में अब सुरक्षा व्यवस्थाएं पुख्ता की गई हैं। सीसीटीवी कैमरों के अलावा पार्किंग एरिया में अतिरिक्त लाइटें लगवाई गई है। स्ट्रीट लाइटें भी ठीक की गई है। सुरक्षा गार्डों की भी अतिरिक्त तैनाती की गई है। मंडी सचिव नरेश कुमार परमार ने मंडी स्टाफ को चेतावनी दी है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाह कर्मचारी या गार्ड के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। हालाकि मंडी में सवारी ढेने वाले, आटो रिक्शा व टाटा मैजिक में सब्जियां व फलों के कैरेट ढोए जाते हैं। इन पर भी सख्ती से प्रतिबंध लगाने की मांग मंडी के व्यापारियों ने की है। मंडी टैक्स चोरों पर भी निगाह रखी जा रही है।