आधे घंटे रैकी करता रहा नाबालिग, सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया
इंदौर । चोइथराम मंडी से एक सब्जी व्यापारी की दुकान में रखा हजारों रुपए से भरा बैग चोरी हो गया। आधे घंटे तक दुकान के सामने एक नाबालिग और उसका साथी रैकी करते रहो। मौका मिलते ही बैग लेकर फरार हो गया।
पीडि़त की शिकायत पर राजेंद्र नगर पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की है। मंडी में कुछ दिन पहले एक सब्जी बेचने वाले की हत्या और एक व्यापारी की आंख में मिर्च डालकर लूट की वारदात हो चुकी है। जानकारी के अनुसार राजेन्द्र नगर इलाके की चोइथराम मंडी में रमेशचंद्र पिता शंकरलाल पाटीदार अपनी फर्म नंबर 173 चलाते हैं। यहां से वह सब्जी का थोक काम करते हैं। उनकी दुकान पर दो लोगों ने रैकी कर एक बैग चुरा लिया। जिसमें 50 से 60 हजार रुपए रखे हुए थे। पाटीदार के पास में रईस भाई की दुकान है। उनके यहां लगे कैमरों में आरोपी कैद हुए हैं। आरोपी काफी देर तक बाहर खड़े होकर रैकी करते रहे। वहीं मौका पाकर कुछ ही सेकंड में बैग लेकर फरार हो गए। कैमरों में एक आरोपी नाबालिग दिख रहा है। जबकि उसके साथ आया दूसरे आरोपी की उम्र करीब 30 साल के लगभग है।
75 गार्ड होने का दावा
मंडी प्रशासन का यहां 75 के लगभग गार्ड होने का दावा है। लेकिन उसके बाद भी यहां लगातार वारदात होती है। व्यापारियों का कहना है कि पड़ोस की बस्ती से आए दिन आकर युवक यहां वारदात करते हैं। राजेन्द्र नगर थाने के स्टाफ और मंडी प्रशासन के बीच कई बार बैठकें हो चुकी है। लेकिन व्यापारियों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जाता।
हत्या और लूट जैसे संगीन अपराध भी हुए
यहां पर कुछ दिन पहले बिजलपुर के व्यापारी को अलसुबह बदमाशों ने आंखों में मिर्च डालकर लूटा था। इस मामले में मंडी के कैमरे बंद होने के चलते आरोपियों की जानकारी पुलिस को नही लग पाई थी। इसी वारदात के कुछ माह पहले मंडी में सब्जी लेने आए एक व्यापारी की बदमाशों ने पुल के पास चाकू मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी कई दिनों बाद पकड़ में आए थे। इसके बाद राजेन्द्र नगर पुलिस ने यहां व्यापारियों को सुरक्षा की बात की थी। लेकिन फिर से मोबाइल और पर्स चोरी जैसी वारदात यहां होने लगी हैं।
इंदौर
चोइथराम मंडी में सब्जी व्यापारी का रुपयों से भरा बैग चोरी
- 15 Mar 2022